Jhansi News: 66 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में जैव ईंधन के अलावा इन विषयों पर दी सफल प्रस्तुति

Jhansi News: इसके साथ-साथ अनुराग शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन एवं वैश्विक जैब ईंधन गठबंधन पर भी अपनी बात रखी|

B.K Kushwaha
Published on: 5 Oct 2023 10:42 PM IST
66th Commonwealth Parliamentary Conference
X

66th Commonwealth Parliamentary Conference

Jhansi News: झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने एक बार फिर क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झाँसी का नाम रोशन किया है I 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2023 तक अकरा, घाना (अफ्रीका) में आयोजित हो रहे सीपीए के 66वां सम्मेलन में गुरूवार को सांसद अनुराग शर्मा ने झाँसी के कार्य, पर्यावरण-ऊर्जा समाधान, भारत सरकार के विकासपरक कार्यक्रमों जैव ईंधन, सोलर पंप - सोलर पैनल्स, उज्ज्वला और ऊर्जा सुरक्षा विषयों पर सफल प्रस्तुति देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झाँसी को गौरवान्वित किया है I सांसद अनुराग शर्मा ने 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में झाँसी में किए जा रहे कार्यों, ऊर्जा गरीबी से निपटने के लिए पर्यावरणीय दृष्टिकोण, केंद्र सरकार के लाभकारी ऊर्जा-संबंधित कार्यक्रम, जैव ईंधन, गोबरधन योजना, उज्ज्वला, ऊर्जा सुरक्षा आदि के उदाहरणों के साथ प्रस्तुति प्रस्तुत की। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में मौजूदा स्ट्रीट लाइट के लिए केंद्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली, अपशिष्ट से ऊर्जा प्रस्तावित संयंत्र, सौर पार्क और सरकारी एवं संस्थागत भवनों पर सौर पैनलों का उपयोग, झाँसी जिला पुस्तकालय का उन्नयन एवं नवीनीकरण, ललितपुर जिले के जाखलौन में स्थित कैनाल-टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र जैसे उदाहरणों को प्रस्तुत किया I

इसके साथ-साथ अनुराग शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन एवं वैश्विक जैब ईंधन गठबंधन पर भी अपनी बात रखी | अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अफ्रीका को g20 का 21 सदस्य बनाया गया एवं मोदी ने ही अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन एवं वैश्विक जैब ईंधन गठबंधन की स्थापना की | इन गठबंधनो का लक्ष्य प्रौद्योगिकी के विकास को सुविधाजनक बनाना, टिकाऊ जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना, हितधारकों की व्यापक स्तर पर भागीदारी के माध्यम से मजबूत मानक निर्धारण और प्रमाणन को आकार देकर जैव ईंधन के वैश्विक विकास में तेजी लाना है। यह गठबंधन ज्ञान के एक केंद्रीय संग्रह और विशेषज्ञ केंद्र के रूप में भी कार्य करेगा। जीबीए का लक्ष्य एक ऐसे उत्प्रेरक मंच के रूप में काम करना है, जो जैव ईंधन के विकास और व्यापक रूप से इसे अपनाने के लिए वैश्विक सहयोग को प्रोत्साहन देगा।

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि अकरा, घाना (अफ्रीका) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने क्षेत्र की उपलब्धियों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल प्रस्तुति देना सम्माननीय पल है। शर्मा ने घाना (अफ्रीका) स्थित भारतीय दूतावास के द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में घाना के सांसद और घाना में रहने बाले भारतीय प्रवासियों को किया संबोधित |

बताते चलें कि संसदीय क्षेत्र के सम्मान एवं विकास के लिए हमेशा तत्पर झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा का 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में आज का प्रस्तुतिकरण भारत में ऊर्जा और पर्यावरण पहल से संबंधित कई प्रमुख विषयों पर केंद्रित रहाI जिसमें उन्होंने झाँसी में किये गये कार्यों के उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं से झाँसी में ऊर्जा गरीबी को दूर करने के कई प्रयास किये गए हैं I उन्होंने ऊर्जा गरीबी को दूर करने के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया और सतत विकास के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न ऊर्जा-संबंधी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की, जिसमें भारत में ऊर्जा परिदृश्य पर उनके सकारात्मक प्रभाव को दर्शाया गया है।जैव ईंधन के क्षेत्र में उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में के बारे में बताया I

टिकाऊ ऊर्जा प्रथाओं को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

उन्होंने गोबरधन योजना और गाय के गोबर और जैविक कचरे के प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण स्वच्छता और टिकाऊ ऊर्जा प्रथाओं को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर चर्चा की। सांसद शर्मा ने उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन प्रदान करना है, जिससे घर के अंदर वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा और स्वास्थ्य जोखिम कम होंगे। साथ ही, सांसद शर्मा ने ऊर्जा सुरक्षा के महत्व और भारत की ऊर्जा लचीलापन बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। अंत में, सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि उनकी इस प्रस्तुति का उद्देश्य टिकाऊ ऊर्जा और पर्यावरण नीतियों पर वैश्विक चर्चा में योगदान देना है। उन्होंने उपस्थित विशिष्ट लोगों के साथ इन अंतर्दृष्टियों को साझा करने का अवसर पाने के लिए आभार भी व्यक्त किया I

गौरतलब है कि शर्मा 3 साल की अवधि के लिए CPA कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे यह मुकाम भारत को 17 साल बाद हासिल हुआ था सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन,(सीपीए)विभिन्न देशों से आए हुए मा० सांसदों से बहुत कुछ सीखने को मिला Iजैसे- विभिन्न देशों में अलग-अलग स्कीमों को कैसे बढ़ावा दिया जाता, कांस्टीट्यूएंसी के मैनेजमेंट को ऊपर रख लोकतंत्र को आगे कैसे मजबूत किया जाए I अनुराग शर्मा बुन्देलखण्ड का ह्रदय कहे जाने वाले क्षेत्र झाँसी लोकसभा से सांसद हैं। वे एक अनुभवी व्यापारी के साथ-साथ कुशल राजनेता भी हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण दायित्वों पर रहकर हमेशा भारत को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गर्व महसूस कराया है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!