Jhansi News: हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया आजादी का 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया

Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान व तिरंगे को सलामी दी गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 15 Aug 2024 10:49 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान व तिरंगे को सलामी दी गई l समारोह नीलम चौधरी द्वारा शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन किया गया। सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अनुभा श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। करिश्मा रायकवार द्वारा गिटार के साथ संस्कृत में माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में दिव्यांजलि लखेरे प्रथम स्थान, करिश्मा रायकवार द्वितीय तथा शिवानी अहिरवार तृतीय स्थान पर रही।

छात्रा अनुष्का तथा अंशिका व अलीना द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों ने सभागार के माहौल को अत्यंत उत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राम सजीवन भास्कर तथा डॉक्टर दीप सिंह द्वारा स्वरचित कविताओं और गीतों का पाठ किया गया। अध्यक्ष उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय डॉक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने छात्राओं को आजादी के महत्व तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के बलिदान व कुर्बानियों से परिचित कराया तथा छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको एवं कर्मचारीगण ने योगदान किया। कार्यक्रम का संचालन समारोहक नीलम चौधरी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहसमारोहक डॉ सीमा श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। अंत में तिरंगा गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में किया गया ध्वजा रोहण

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय प्रेमनगर झांसी में 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष तिवारी (सभासद दीनदयाल नगर नगरा) विशिष्ट अतिथि डॉ जिज्ञासा तिवारी एवम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्यामजी कृष्ण मिश्र उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ध्वजारोहण के बाद छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं देशभक्ति के नारे लगाए गए।कार्यकम में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , प्राचार्य, प्रबंध समिति से अन्वेषा तिवारी, विभु तिवारी एवम समस्त शिक्षकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अनगिनत, असंख्य भारतीय क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान के प्रतीक को नमन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा की अनुपस्थिति पर उनके प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल ने कार्यालय पर ध्वजारोहण संपन्न किया। ध्वजारोहण के पश्चात सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की साथ ही असंख्य भारतीय क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ, तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ किए गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने समूचे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का वंदनीय कार्य किया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!