TRENDING TAGS :
Jhansi News: एसी डीजल शाखा एनसीआरईएस द्वारा भूतपूर्व यूनियन पदाधिकारियों को किया सम्मानित
Jhansi News: एसी डीजल शाखा एन.सी. आर. ई.एस. द्वारा एन.सी. आर. ई.एस.के भूतपूर्व शाखा कार्यकारी अध्यक्ष सेल्विन एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता नन्द किशोर गोस्वामी के एसी लोको शेड से सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
एसी डीजल शाखा एनसीआरईएस द्वारा भूतपूर्व यूनियन पदाधिकारियों को किया सम्मानित: Photo- Social Media
Jhansi News: एसी डीजल शाखा एन.सी. आर. ई.एस. द्वारा एन.सी. आर. ई.एस.के भूतपूर्व शाखा कार्यकारी अध्यक्ष सेल्विन एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता नन्द किशोर गोस्वामी के एसी लोको शेड से सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस द्वारा की गई, सभी यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा दोनो वरिष्ठ कार्यकर्ता के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की गई एवम भविष्य में उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की । सेल्विन द्वारा आगामी समय में कर्मचारी हितों के साथ यूनियन गतिविधियों को बनाए रखने पर मार्गदर्शन किया गया एवम गोस्वामी द्वारा सरल एवम निष्पक्ष स्वभाव से प्रशासन एवम कर्मचारियों के साथ व्यवहार करने पर वक्तव्य दिया गया ।
शाखा सचिव गजेंद्र साहू द्वारा रेल सेवा समाप्त कर रहे दोनों साथियों के रेल सेवा उपरांत प्रकृति समर्पित जीवन के लिए कामना की गई । शाखा संघटन मंत्री राजेंद्र सिंह परिहार द्वारा वरिष्ठ साथियों के साथ समाजसेवा के किए गए कार्यों का बताकर युवा साथियों से सामाजिक कार्य की अपील की ।
यह लोग रहे मौजूद
सभा में यूथ विंग महिला अध्यक्ष अंजू सचान एवम महिला सचिव अंजू शर्मा , एन.सी. आर. ई.एस. मंडलीय पदाधिकारी मधुर पांडे, ओबीसी यूनियन एसी शेड सचिव अवधेश, एससी एसटी यूनियन से रमेश सेनवार, शाखा उपाध्यक्ष एवम कॉलोनी केयर कमिटी प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह,रामरूप मीना, रोशन निरविरिया, सतीश यादव, रवि प्रकाश, चंद्रप्रकाश, धर्मेंद्र वर्म, सुनील रैकवार, शैलेंद्र रावत, आशीष शर्मा, ब्रजेश चंद्र भारती, अक्षेंद्र सिंह यादव, यूथ विंग सचिव महेश कुशवाहा, राहुल लक्ष्कार, धर्मेंद्र साहू, राजकपूर, लुइस जान, एंड्रयू पीटर, मनीष पस्तूर, लखन लाल, अरविंद शुक्ल, जितेंद्र पटवार आदि उपस्थित रहे ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!