TRENDING TAGS :
Jhansi News: डीएम और वकीलों में ठनी, दो दिन हड़ताल पर रहेंगे वकील
Jhansi News: हापुड़ घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं और डीएम के बीच ठन गई। जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले बुधवार को भारी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे।
Jhansi News: हापुड़ घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं और डीएम के बीच ठन गई। जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले बुधवार को भारी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान वकील डीएम के चेंबर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। वकीलों की मांग थी कि डीएम ज्ञापन लेने के लिए बाहर आएं। वहीं प्रशासन का कहना था कि पांच अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल चेंबर में आकर ज्ञापन दें। इसे लेकर काफी देर तक रस्साकसी चलती रही। इसके बाद अधिवक्ता बिना ज्ञापन दिए ही लौट गए। बाद में अधिवक्ताओं की आमसभा में जिलाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। साथ ही एक और दो सितंबर को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया।
डीएम और वकीलों में ठनी
हापुड़ घटना के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ के तमाम वकील ने अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला और सचिव के पी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। वे ज्ञापन देना चाहते थे। जिलाधिकारी ने ज्ञापन के साथ 5 वकीलों को ऑफिस के अंदर बुलाया। जबकि वकील चाहते थे कि जिलाधिकारी बाहर आकर ज्ञापन लें। जिलाधिकारी के बाहर नहीं आने पर वकील आक्रोशित हो गए। कुछ वकील सड़क जाम करना चाहते थे तो कुछ ने मीटिंग करने की बात कही। इसके बाद मीटिंग बुलाई गई। इस घटना के बाद जिले के समस्त अधिवक्ता अपने आपको अपमानित मान रहे हैं। इसलिए जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई। इसमें निर्णय लिया गया कि एक और दो सितंबर को हड़ताल कर जिलाधिकारी के इस कृत्य का विरोध किया जाएगा। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 3 सितंबर को फिर मीटिंग करेंगे।
बैठक में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष चन्द्र पाठक एड, सुभाष राय एड, रामजी श्रीवास्तव एड, उमेश प्रजापति एड, अभिषेक निगम, सुनीता केशरी एड, रमाशंकर त्रिपाठी, संतोष कुमार सैनी, अरविन्द कुमार सक्सेना, दीपक साहू, रामजी शॉडिल्य, सुनील कुमार, फहीम अहमद चौहान एड, विजय सिंह साहू, प्रशांत नारायण झां, नंद किशोर उर्फ नंदू, नीरज कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पाल वर्मा एड, विवेक कुमार बाजपेयी एड, रामलखन बिलगैया, विकास यादव, मनोज लोधी एड, आरिफ खान एड, अमित पचौरी एड, बृजेन्द्र सिंह एड, याकूब अहमद मसूंरी एड, नूर अहमद मंसूरी एड, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव एड सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!