TRENDING TAGS :
Jhansi News: एनसीआर के झांसी मंडल को रेल बजट में 2344.39 करोड़ का आवंटन
Jhansi News: इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
Jhansi News
Jhansi News: इस वर्ष के पारित बजट में उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल को 2344.39 करोड़ रुपयों का आवंटन किया गया। यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी।उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 2344.39 करोड़ रुपयों का बजट आवंटित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के 2202.46 करोड़ की तुलना में 6.44 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि आमान परिवर्तन के 740.00 करोड़, रेलपथ नवीनीकरण – 310.08, दोहरीकरण – 302.00, यात्री सुविधाएं – 276.19, यातायात सुविधाएं – 193.07, विद्युत कार्य – 160.39, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कार्य – 100.00, सड़क संरक्षा कार्य – 92.36, पुल निर्माण एवं नवीनीकरण – 90.75, सिग्नलिंग कार्य – 30.00, अन्य संरचनात्मक कार्य – 30.00, कर्मचारी कल्याण योजनाएं – 11.00, कारखानों हेतु – 08.00, नई रेल लाइनों का निर्माण – 00.50 लाख शामिल है।
उन्होंने बताया कि झांसी - बीना तीसरी रेल लाइन 110.50 करोड़ रुपए, धौलपुर- झांसी खंड में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल प्रणाली – 60.00 करोड़ रुपए, झांसी-कानपुर रेल खंड विकास कार्य 20.00 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि बजट में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल निकासी प्रणाली, गुड्स शेडों में संरचनात्मक सुधार, प्लेटफार्मों पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।
इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा इस बजट को झांसी मंडल में रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास और यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार में सार्थक रूप से उपयोग में लाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक पी.पी.शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर / समन्वय आशुतोष चौरसिया मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


