×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी मेडिकल कालेज में भीषण अग्निकांड, 10 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट, मुआवजे का ऐलान

Jhansi News: शिशु वार्ड मेडिकल कॉलेज झांसी में कुल करीब 51 बच्चे उपचाररत थे। घायल एवं झुलसे उपचाररत बच्चों को निकलवाकर इमरजेंसी विभाग मेडिकल कॉलेज झांसी में उपचार जारी है। चिकित्सकों द्वारा घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Nov 2024 6:45 AM IST (Updated on: 16 Nov 2024 10:04 AM IST)
झांसी मेडिकल कालेज में भीषण अग्निकांड, 10 बच्चों की मौत, सीएम योगी ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट, मुआवजे का ऐलान
X

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चा विभाग में शुक्रवार की देररात बड़ा हादसा हो गया है। यहां आईसीयू में भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौत, जबकि 31 बच्चों को खिड़की तोड़ कर बाहर निकाला गया है। दमकल विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पा लिया है। डीआइजी, डीएम और एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रात में ही झांसी के लिए रवाना हुए। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश देते हुए 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि प्रशासन तत्काल मृतक नौनिहाल के परिजनों को पाँच पाँच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास पचास हज़ार रुपये तत्काल सहायता उपलब्ध कराये।

झांसी मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग और प्रसूता विभाग में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग का तांडव शुरू हो गया। रात करीब 11 बजे वार्ड में धुएं का गुबार भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। लोग अपने नवजात बच्चों को बेड से उठाकर जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। इस अग्निकांड में लगभग 10 बच्चों की मौत हो होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लगभग 31 बच्चों को बचा लिया गया है। सीएम योगी के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी पहुंचे हैं। कमिश्नर एवं डीआईजी को इस भयानक घटना / हादसे की जांच कर 12 घंटे के भीतर सीएम को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को 05-05 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर झांसी अग्निकांड पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। पीएम ने घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

आग से फैला धुआं, दृश्यता हुई कम

आग लगने के बाद पूरे वार्ड में घना धुआं भर गया, जिससे वार्ड के भीतर कुछ भी दिखाई देना मुश्किल हो गया। परिजनों ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन धुएं के कारण हालात बेहद गंभीर हो गए। कई लोग धुएं की वजह से असहज महसूस करने लगे।

पुलिस और फायर ब्रिगेड का राहत कार्य

घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए राहत कार्य शुरू किया। पुलिस और जिला प्रशासन ने मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की। हालांकि, आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन बेहद भयभीत हैं।

बताया जा हा है कि 15 नवंबर को समय करीब 11.30 बजे मेडिकल कॉलेज झांसी परिसर में बने शिशु वार्ड में अचानक आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड ने 11:55 बजे आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में करीब 10 बच्चों के मौत हो गई है। शिशु वार्ड, मेडिकल कॉलेज झांसी में कुल करीब 51 बच्चे उपचाररत थे। घायल एवं झुलसे उपचाररत बच्चों को निकलवाकर इमरजेंसी विभाग मेडिकल कॉलेज झांसी में उपचार जारी है। चिकित्सकों द्वारा घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।





\
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story