Jhansi News: बाइक चोरों ने बदला अपना ट्रेंड, अब ओएलएक्स एप के माध्यम से कर रहे चोरी

Jhansi News: स्वॉट टीम और नवाबाद पुलिस को सूचना मिली कि करगुवां से भगवन्तपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के बगल स्थित खाली प्लाट की बाउण्ड्री की बगल में दो युवक खड़े हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।

B.K Kushwaha
Published on: 14 Jan 2024 11:01 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack)

Jhansi News: बाइक चोरों ने अपना ट्रेड बदल दिया है। इन लोगों ने अब नया ट्रेड अपनाया है। यह लोग ओएलएक्स एप के माध्यम से चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करते हैं। मनमाफिक तरीके से चोरी की बाइकें बेचते है। यह लोग काफी दिनों से इस कारोबार को चला रहे थे, मगर झाँसी की स्वॉट, सर्विलांस टीम और नवाबाद पुलिस की नजर इन युवकों पर पड़ गई। दोनों युवकों को चोरी की बाइकों समेत पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से चोरी की दस बाइक, स्कूटी व असलहें बरामद किए हैँ।

फर्जी तरीके से करते थे वाहनों का रजिस्ट्रेशन

पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत झाँसी की स्वॉट, सर्विलांस टीम और नवाबाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए लगी हुई थी। स्वॉट टीम और नवाबाद पुलिस को सूचना मिली कि करगुवां से भगवन्तपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते के बगल स्थित खाली प्लाट की बाउण्ड्री की बगल में दो युवक खड़े हैं। इनके पास चोरी की बाइके हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। एकांत स्थान पर ले जाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस को मिली सफलता

एसपी सिटी के मुताबिक अनिकेत यादव निवासी ग्राम बम्हौरा खुर्द थाना चुर्खी जिला जालौन तथा हाल पता किराये का मकान एम के गोस्वामी लक्ष्मीगेट बाहर थाना कोतवाली व बॉबी यादव निवासी ग्राम पार्लर थाना बड़ागांव जनपद झाँसी हालपता स्व0 विजय यादव उर्फ छोटे पानी की टंकी के पास मिशन कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दस अदद मोटर साइकिल, एक स्कूटी, एक अदद तमन्चा, एक अदद कारतूस जिन्दा, एक अदद मोबाइल फोन (ओप्पो ए 15 एस) चोरी की व तीसरे में दो अदद कारतूस जिन्दा नाजायज आदि सामग्री बरामद की है।

यह बाइकें की गई बरामद

स्पेन्डर प्लेस क्रमांक (यूपी93एच-7022), पैशन प्रो क्रमांक (यूपी78ईपी-1880), मोसा स्प्लेण्डर प्लस नम्बर (यूपी 93एएस-8278), मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो नम्बर (यूपी93एजे-7473), डीलक्स (यूपी93एयू-2191), मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो नम्बर (यूपी93एक्यू-9046), मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्लस नम्बर (यूपी93वाई-5543), मोसा हीरो स्प्लेण्डर प्लस न0 (यूपी93एएन-1767), मोटर साइकिल हीरो डीलक्स (यूपी93एई-7408), मो0सा0 हीरो डीलक्स (एमपी32 एमसी- 6474), स्कूटी एक्टिवा रंग ग्रे नम्बर (एमपी07एसएच-6433), आदि सामग्री शामिल है।

बीए पास है अनिकेत यादव

बाइक चोर का मास्टर माइंड अनिकेत यादव है। उसने बीए पास की है। इसके अलावा वह ऋषिकेश और पूणे में पढाई की है। अनिकेत का दोस्त बॉबी यादव है। दोनों लोग मोबाइल फोन पर ज्य़ादा व्यस्त रहते थे। चोरी की बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स एप चुना है। यह लोग इसी एप के माध्यम से चोरी की बाइकें बेचने के लिए ग्राहक तलाशते थे। अनिकेत खुद गाड़ी मालिक बनकर फर्जी तरीके से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बना देता था। यही नहीं, फर्जी तरीके से आधार कार्ड भी बनाए गए हैं। यह दोनों लोग काफी दिनों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम करते थे।

जुआ में डेढ़ लाख रुपया हार को बन गया बाइक चोर

बॉबी यादव जुआ खेलने का आदी था। काफी दिनों पहले वह जुआ में करीब डेढ़ लाख रुपया हार गया था। पैसा हारने के बाद बॉबी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बाइक चोरी करने का प्लान बनाया था। इसी प्लान के तहत अनिकेत ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है।

इस टीम को मिली है सफलता

स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह तख्तर, मुख्य आरक्षी सत्यपाल सिंह, मुख्य आरक्षी हर्षित चौहान, आरक्षी कृष्ण मुरारी, रजत कुमार, शिव प्रकाश तिवारी, चालक राजेश कुमार, बुविवि चौकी प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक चंद्रभान अवस्थी, आरक्षी राहुल कुमार, चालक अंजनी कुमार शामिल रहे है।

पांच किलो से ज्यादा गांजा बरामद

मऊरानीपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पांच किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मऊरानीपुर धरपकड़ कर रही थी, तभी सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास बने फ्लाई ओवर के नीचे मस्जिद के पास दो युवक खड़े हैँ। इनके पास मादक पदार्थ है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। थाना लाकर उनसे पूछताछ की। तलाशी लेने के पास से गांजा बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक जयहिन्द श्रीवास निवासी मोहल्ला नई बस्ती थाना मऊरानीपुर के कब्जे से 04 किग्रा. अवैध गांजा व विपिन दुबे निवासी मोहल्ला जरौली कोठी पुलिस लाइन के पास थाना कोतवाली नगर जिला बाँदा के कब्जे से 1.500 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक जयहिन्द के टॉप-10 का अपराधी है। इसके खिलाफ विभिन्न दफाओं के तहत 36 अभियोग पंजीकृत है। जयहिन्द आपराधिक माफिया व हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके अलावा बिपिन दुबे के खिलाफ विभिन्न दफाओं के तहत छह मुकदमा पंजीकृत है। मऊरानीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक अंकित पंवार, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, आरक्षी शुभम पटेल, अप्निल मौर्य व राहुल यादव शामिल रहे है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!