Election 2024: आज मोदी की गारंटी पर जन जन को विश्वास है - अनुराग शर्मा

Jhansi News: भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने झाँसी महानगर के रानी महल के आस पास के क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क कर 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 May 2024 10:15 PM IST
Jhansi News
X

 Jhansi News (Pic:Newstrack)

Jhansi News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता व सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने संसदीय क्षेत्र के बैदोरा, जखौरा एवं बानपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सीताराम नरवरिया ने की एवं संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरीराम राजपूत एड ने किया। वही जनसंपर्क के क्रम में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने झाँसी महानगर के रानी महल के आस पास के क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क कर 20 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया, जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता जोशीले नारे लगा रहे थे, और भारी उत्साह कार्यकर्ताओं में साफ नजर आ रहा था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं वरिष्ठ सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने आगे कहा कि कहा कि विकास की बहुत बातें हुई हैं लेकिन जो विकास पैंसठ साल में नहीं हुआ वो मोदी जी के दस साल में हो गया है। उन्होंने कहा आपके सांसद अनुराग शर्मा ने झाँसी ललितपुर में विकास की गंगा बहाने का काम किया है आज चारों तरफ सड़कों का जाल फैला है। हर घर नल जल योजना के तहत जन जन तक पानी पहुंचाया जा रहा है। हर जिले में मेडिकल कालेज खोल कर स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है अब इस समय हम सब को इस यज्ञ में साझीदार हो कर भाजपा के पक्ष में मतदान करना है। उन्होंने कहा कि पांच सौ साल से हमारा समाज राम मंदिर का सपना पाल कर संघर्ष करता आ रहा था। लेकिन मोदी जी के राज्य में ही यह संभव हो सका कि भव्य राम मंदिर बना और हमारे आराध्य रामलला, भव्य मंदिर में विराजमान हुए।

उन्होंने कहा कि एक समय कश्मीर में यह हालत थी कि हम लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा पाते थे हिंदू समाज पर लगातार प्रहार हो रहे थे और उन्हें पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा था लेकिन आज धारा तीन सौ सत्तर और पैंतीस ए खत्म होने के बाद कश्मीर में पूर्ण शांति है और सारी घाटी भारत माता के नारों से गूंज रही है। एक समय आतंकवादी सीमा पार से आकर भारतीय कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं को अंजाम देकर और निर्दोष व्यक्तियों की जान लेकर पाकिस्तान भाग जाते थे लेकिन आज स्थिति यह है कि एक तो आतंकवाद की घटनाएं ही नगण्य हो गयीं हैं और अगर घटना घटती है तो हमारे सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों को घेर लिया जाता है और उन्हें मृत्यु के मुंह तक पहुंचा दिया जाता है। आज मोदी जी के द्वारा आयुष्मान कार्ड वनवाकर गरीब कल्याण का काम किया जा रहा है। मैं यहां अनुराग शर्मा के साथ प्रधानमंत्री मोदी को वोट मांगने आया हूं। आपके वोट की ताकत से पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक मोदी का डंका बज रहा है। और 2014 के बाद अपने 2019 में मोदी सरकार बनाई अब आप फिर 2024 में मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं। और आगामी दिनों में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

डबल इंजन सरकार ने ललितपुर में भी बहुत से विकास के कार्य किये

प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वैश्विक नेता वन के उभर के आने के बाद सारा देश उनसे प्रभावित है और उन्हीं के विशाल व्यक्तित्व ने सारे देश को प्रभावित किया है। देश का प्रबुद्ध वर्ग सहित विपक्ष के बहुत से नेता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मोदी जी और योगी जी की डबल इंजन सरकार ने ललितपुर में भी बहुत से विकास के कार्य किये हैं और वर्तमान में भी चल रहे हैं। मैडिकल कालेज, हवाई अड्डा, ड्रग्स वल्क फार्म, ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, सहित कई करोड़ की सड़को, पुल का निर्माण सहित कई विकास के कार्य ललितपुर में हुए हैं। पिछले पांच सालो में सबको मान सम्मान देने का भरपूर प्रयास किया है। उनके मन में किसी के प्रति राग द्वेष नहीं रहा। विकास कार्यों के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के सामने रखीं। हमारे सभी विधायक गणों ने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर एक नए झांसी ललितपुर का निर्माण के लिए साथ दिया है। अब झाँसी लोकसभा में खिलेगा कमल, मोदी जी की विकास लहर पर जनता लगाएगी मुहर और झाँसी लोकसभा में के अंदर चारों दिशाओं में लोग एक ही बात कहते हैं, जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे।

मोदी जी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया

राज्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कि इंडी गठबंधन परिवारवादी पार्टियों का जमावड़ा है, भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। इनको सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने से मतलब है, जनता से इनको कोई लेना-देना नहीं है,ये सभी सेवा के नाम पर जीरो हैं और सिर्फ मेवा खाने के लिए हैं, इंडी गठबंधन... ये राम विरोधी और सनातन विरोधी है, ये देश विरोधी ताकतों के पोशक हैं,इन्होंने प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया था और राम मंदिर निर्माण को अटका रखा था, लटका रखा था और भटका रखा था, मोदी जी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, मोदी जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, आज रोजाना लाखों लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन करने जा रहे हैं।

विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने का चुनाव

विधायक राजीव सिंह बोले - कि चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। हम मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं ,10 वर्ष पहले, राजनीति उदासीनता से भरी हुई थी। सामान्य आम जन मानस ये बोला करता था कि राजनीति से कुछ नहीं बदलेगा ,10 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा और राजनीति की संस्कृति बदल दी है, पिछले 10 साल के अंदर मोदी ने राम मंदिर निर्माण से लेकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तक... सारे वादों को पूरा करने का काम किया है, आज का भारत घर में घुस कर मारता है और मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद को रौंदकर सुख चैन का वातावरण बनाने का काम हुआ है। यदि यही सुखमय वातावरण जारी रखना है तो मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनना होगा।

यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान बैदोरा में जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, विधायक राजीव सिंह परीक्षा, गरौठा विधायक जवाहर सिंह राजपूत ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, बृजेंद्र राजपूत ,लोकसभा के सह प्रभारी मनोज राजपूत , बबीना विधानसभा संयोजक विनोद नायक ,मंडल अध्यक्ष अरविंद राजपूत, राजीव राजपूत, अभय राजपूत ,महामंत्री जगत राजपूत, दिगंत चतुर्वेदी, राजकुमार राजपूत, आदि उपस्थित रहे। इस दौरान जखौरा एवं बानपुर में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, लोधी समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा लोधी, लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौवे, विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, , पूर्व विधायक डा शिशुपाल सिंह, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा,सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार लोधी एड, जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी, महेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, हरी सिंह बुन्देला,युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, सह मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसोदिया, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनुपम चौवे,केहर सिंह बुंदेला,सीता राम नरवरिया बड्डे, मोहन लाल रायकवार, श्रीमती लक्ष्मी रावत, धर्मेश द्विवेदी, विनोद अगरिया, उमाशंकर भोडेले, मण्डल अध्यक्ष गण अमरेश गोरा, मुलायम सिंह लोधी, देशपत कुशवाहा, सुरेश कोंते,राजू चौवे, राजेन्द्र लिटौरिया, सुदामा दुवे, नीरज जायसवाल, धर्मेश द्विवेदी,कैलाश लोधी बरौदास्वामी,पवनप्रताप सिंह बुन्देला, भीष्म प्रताप सिंह बुन्देला, सुरेन्द्र सिंह रजक, इं बी के पाल,नीरज जायसवाल, सुदामा प्रसाद दुवे, डा बी आर विश्वकर्मा, सुबोध दीक्षित, हाकिम सिंह राजपूत, डा हरीराम सिलगन, श्याम विहारी कौशिक, विनोद शर्मा, प्रदीप साहू, शीतल सिंह लोधी, पंकज जैन, मनोज रिछारिया,कृपालु सिंह लोधी, अजय नायक, नीरज जैन, विनोद शर्मा, जयराम सिंह लोधी,झां जी रसोई अभिमन्यु लोधी, विजय कुंआतला, अजय सिवनी खुर्द, आदि उपस्थित रहे।

शाम को रानी महल में बृहद जनसंपर्क हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता लोकसभा संयोजक डॉक्टर जगदीश चौहान विधायक रवि शर्मा विधानसभा प्रभारी प्रदीप सरावगी एमएलसी रामतीर्थ सिंगल एमएलसी रमा निरंजन एमएलसी बाबूलाल तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ब्लॉक प्रमुख राजकंठेश वर्मा अमित साहू जयदेव पुरोहित संतोष सोनी मुकेश मिश्रा अभिषेक जैन अमित साहू जगदीश साहू अंकुर दिक्षित शैलेंद्र प्रताप सिंह अमित श्रीवास्तव अमित सरवरिया अमर सिद्ध निशांत शुक्ला सलिल तिवारी उज्जवल देवघर प्रियांशु दे दीपक कठिल विकास कुशवाहा कपिल बरसानिया संजय लोंगसन जिला अध्यक्ष सुमन पुरोहित नीलम सकरैया चित्रा सिंह उषा सारोठिया श्वेता नामदेव गायत्री वंदना मिश्रा रेखा उपाध्याय शर्मा रेखा उपाध्याय मीनू राजावत आदि बहने उपस्थित रही।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!