Jhansi News: खून से लथपथ हालात में पड़ी मिली वृद्ध की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Jhansi News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र चार खंभे के पास स्थित जुगयाना मोहल्ला में एक मकान है। शुक्रवार को दोपहर के समय कुछ लगो कमरे के बाहर से निकल रहे थे, तभी उन्हें काफी दुर्गंध आई।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 April 2025 8:36 PM IST
Jhansi News: खून से लथपथ हालात में पड़ी मिली वृद्ध की लाश, जांच में जुटी पुलिस
X

Jhansi News

Jhansi News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जुगयाना मोहल्ला में आज दोपहर उस समय सनसनी फैल गई। जब तेज दुर्गंध आने पर आस पास के लोगों ने एक मकान के अंदर जाकर देखा कि मकान में रहने वाले पचास वर्षीय वृद्ध अखबार विक्रेता की खून से सनी लाश पड़ी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र चार खंभे के पास स्थित जुगयाना मोहल्ला में एक मकान है। शुक्रवार को दोपहर के समय कुछ लगो कमरे के बाहर से निकल रहे थे, तभी उन्हें काफी दुर्गंध आई। इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय पार्षद आशीष चौकसे को दी। स्थानीय लोगों के साथ पार्षद आशीष चौकसे उस मकान में पहुंचे। मकान के आगे का चैनल खुला था। लोग कमरे के अंदर दाखिल हुए और दरवाजे को धक्का मारा तो वह हक्के बक्के रह गए।

घर के अंदर खून जमीन पर फैला हुआ था, जब लोगों को घर के अंदर कोई नहीं दिखा तो उन्होंने पलंग के नीचे झांक कर देखा तो मकान में रहने वाले पचास वर्षीय व्यक्ति नासिर भाई की लाश पड़ी थी। पार्षद आशीष ने बताया कि उनका एक घर पुलिया नंबर नौ में है जहां उनका पूरा परिवार रहता है। नसीर भाई यहां अकेले रहते है कभी कभार उनके परिवार के लोग आते जाते थे। उन्होंने बताया कि नासिर भाई अखबार बांटने का कार्य करते थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

182 यात्रियों से वसूला गया एक लाख से अधिक का जुर्माना

झांसी। ललितपुर स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध विशेष किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया।मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु ललितपुर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 13 रेलगाड़ियों की सघन जांच करायी गयी तथा बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 182 यात्रियों से 100735/- रूपए जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया I जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक सोनू राय, शिव प्यारे लाल, समशेर खान, आशिफ अली, रवि मीना आदि द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी I

Shalini singh

Shalini singh

Next Story