TRENDING TAGS :
Jhansi News: ब्राउन कोचिंग सेंटर के अध्यापक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
Jhansi News: इस पूरे घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया। जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है अध्यापक की पिटाई से उसका बेटा काफी भयभीत है और वह मानसिक तनाव से गुजर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है।
Jhansi News (Pic: Newstrack)
Jhansi News: ब्राउन प्राइवेट कोचिंग सेंटर के अध्यापक ने कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो नबाबाद थाना क्षेत्र के झोकनबाग का है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले अलंकार जैन का 15 वर्षीय बेटा कक्षा 9 में पढ़ता है। वह नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकनबाग में स्थित अमना ब्राउन कोचिंग सेंटर में एक वर्ष से कोचिंग पढ़ता है। अलंकार जैन ने नवाबाद थाने की पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 6 फरवरी को उसका बेटा कोचिंग पढ़ने गया था। जहां किसी बात को लेकर कोचिंग का अध्यापक नाराज हो गया। वह इतना नाराज हो गया कि छात्र को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। यहां तक कि जूते से पीटने की धमकी दी। इस पूरे घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया। जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है अध्यापक की पिटाई से उसका बेटा काफी भयभीत है और वह मानसिक तनाव से गुजर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है।
परीक्षा देने जा रही छात्रा नहर में गिरी, अब तक नहीं मिला शव
कालेज जा रही बीएड की छात्रा छिरौना नहर में उस समय गिर गई जब पूजा की सामग्री को नहर में विर्सजित कर ही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे दिन गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करवाई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पचार में रहने वाली राखी कुशवाहा बाइक लेकर वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। चिरगांव पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि उसे पूजा की सामग्री रास्ते में पड़ने वाले नहर में विर्सजित करने के लिए दी थी। उसके साथ गांव की एक महिला भी थी। रास्ते में पड़ने वाले छिरौना नहर के पास उसने बाइक को खड़ा किया और फिर पूजा सामग्री को नहर में विर्सिजत करने लगी। इस दौरान वह वहां लगे पाइप से टकरा गई और संतुलन बिगडने के कारण नहर में गिर गई।
सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन कराई। घंटों मशक्कत के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। एडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रात्रि हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। गुरुवार की सुबह से रेस्क्यू कर उसकी तलाश की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!