Jhansi News: प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए मददगार साबित हो रही योगी सरकार की योजना

Jhansi News: जनपद में तैनात प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी समय की उपलब्धता के अनुसार अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें परामर्श प्रदान करते हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 12 April 2025 7:52 PM IST
Jhansi News: प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए मददगार साबित हो रही योगी सरकार की योजना
X

Jhansi News

Jhansi News: योगी सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग का संचालन किया जा रहा है, जो यूपीएससी, यूपीपीसीएस, जेईई, नीट परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को निशुल्क मदद प्रदान कर रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत विषय विशेषज्ञों द्वारा सलाह और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जनपद में तैनात प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी समय की उपलब्धता के अनुसार अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें परामर्श प्रदान करते हैं।

कोचिंग में सत्र-2025-26 के लिए 07 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 07 मई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र 10वीं, 12वीं व स्नातक की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में 01 जुलाई से कोचिंग के नए सत्र की शुरुआत होगी।

जेईई/नीट के लिए विज्ञान वर्ग के कक्षा 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विद्यार्थी तथा यूपीएससी/यूपीपीएससी के लिए स्नातक अन्तिम वर्ष के विद्यार्थी अथवा उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। जेईई मुख्य परीक्षा 2024 में उर्वशी यादव, भाव्या शर्मा, नंदिनी दुबे, मयंक साहू और तुषार का चयन हुआ था।

कोर्स कोआर्डिनेटर सतीश पाण्डेय ने बताया कि इस कोचिंग में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को निशुल्क शिक्षण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। यहां के अभ्यर्थी जेईई, एसएसी, रेलवे समेत कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। कई अभ्यर्थी आने वाले दिनों में लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story