TRENDING TAGS :
Jhansi News: ऑपरेशन नारकोसः तस्कर ने बदली ट्रेन, और चढ़ गया डिटेक्टिव विंग के हत्थे
Jhansi News: डिटेक्टिव विंग ने ग्वालियर से पकड़ा गांजा तस्करी का मास्टर माइंड।
Jhansi News: रेल सुरक्षा बल की डिटेक्टिव विंग व रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रेन बदलते समय गांजा तस्कर को दबोच लिया। इसके पास से 37 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत चार लाख 41 हजार से अधिक बतायी गयी है। गिरफ्तार किया गया आरोपी गांजा का मास्टर माइंड है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
ट्रॉली बैग के अन्दर भरा हुआ था गांजा
रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त,आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में ट्रेनों में हो रही गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत आरपीएफ ग्वालियर के निरीक्षक संजय कुमार आर्या के नेतृत्व में रेसुब (RPF) पोस्ट ग्वालियर द्वारा गठित टीम, डिटेक्टिव विंग ग्वालियर द्वारा ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर झाँसी एंड की तरफ एक गांजा तस्कर को 02 ट्रॉली बैग समेत पकड़ लिया। थाना लाकर बैगों को खोला गया तो उसके अंदर गांजा भरा हुआ था। इसका वजन करीब 37 किग्रा है। इसकी कीमत चार लाख 41 हजार से अधिक बतायी गयी है। आरपीएफ के मुताबिक उड़ीसा के रायगढ़ का अमला भाटा सेंटर नियर अनंत नारायण मंदिर के पास रहने वाले नितिन राजपूत को गिरफ्तार किया गया।
तस्करी करने के लिए बदलता है ट्रेन
गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर ने बताया कि वह काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहा हैं। तस्करी करने के लिए वह अक्सर ट्रेन बदल देता हैं। कभी एमपी और कभी यूपी में ज्यादा गांजा सप्लाई करता हैं। इटावा जाने के लिए उसने ग्वालियर में ट्रेन जैसे ही बदली तो आरपीएफ की टीम ने उसे दबोच लिया। वह गांजा को छत्तीसगढ़ से इटावा लेकर जा रहा था। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में रेल सुरक्षा बल के ग्वालियर के सहायक उपनिरीक्षक शिवदान सिंह, प्रधान आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी शकील खान, आरक्षी रवि, आरपीएफ की डिटेक्टिव विंग ग्वालियर के सहायक उपनिरीक्षक देवेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, ग्वालियर जीआरपी के उपनिरीक्षक एमआर जमरे, प्रधान आरक्षी प्रदीप मिश्रा, संतोष कुमार शुक्ला, आरक्षी मोहित कुमार शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!