Jhansi News: थानों का निरीक्षण कर डीआईजी व एसएसपी ने दिए दिशा-निर्देश, फरियादियों की समस्याओं के विधिक निस्तारण पर दिया जोर

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) केशव कुमार चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने शनिवार को झांसी के विभिन्न थानों में समाधान दिवस के तहत फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

Gaurav kushwaha
Published on: 12 April 2025 8:43 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Photo: Social Media)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) केशव कुमार चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह ने शनिवार को झांसी के विभिन्न थानों में समाधान दिवस के तहत फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

डीआईजी केशव कुमार चौधरी ने बरूआसागर, सकरार और उल्दन थानों का दौरा कर वहां आयोजित समाधान दिवस में भाग लिया। उन्होंने फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मिलकर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें। डीआईजी ने कहा कि पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को समन्वय से काम करना चाहिए, जिससे शिकायतों का समाधान शीघ्रता से हो सके।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना परिसरों की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना और कार्यालय व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने महिला उत्पीड़न से संबंधित रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की जांच कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला संबंधित शिकायतों के प्राथमिकता पर निस्तारण और फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों को अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

एसएसपी सुधा सिंह ने प्रेमनगर थाने में की समीक्षा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने प्रेमनगर थाने में समाधान दिवस पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर, कंप्यूटर कक्ष, मुंशियाना, हवालात और भोजनालय का निरीक्षण किया।


एसएसपी ने दस्तावेजों के समुचित रख-रखाव की हिदायत देते हुए कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी को समय पर न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने थानाध्यक्षों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और सभी शिकायतों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाए।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story