Jhansi News: लोकसभा चुनाव समेत आगामी त्यौहारों को देखते हुए डीआईजी ने की बैठक, दिए निर्देश

Jhansi News: डीआईजी ने कहा कि जनपदों में विशेष एवं प्रशिक्षित क्यूआरटी टीमों का गठन कर लिया जाये जो किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिये पर्याप्त हो साथ ही पूर्व से गठित क्यूआरटी टीमों को डी-सेंट्रलाइज भी रखा जाये।

B.K Kushwaha
Published on: 11 March 2024 10:44 PM IST
Jhansi News
X

 Jhansi News (Pic:Social Media)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी ने आगामी त्यौहारों, CAA एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए गूगल मीट आयोजित कर जनपद प्रभारियों को कानून व्यवस्था, आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, चुनाव पूर्व तैयारियों को पूर्ण करने के सम्बन्ध में निम्न दिशा निर्देश दिये गये। उन्होनें निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों, चुनावों के दृष्टिगत रेंज की कानून व्यवस्था को अक्ष्क्षुण बनाये रखने हेतु रेंज के अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करते हुये अभिसूचना तंत्र में वृद्धि करने के निर्देश दिये।

अराजक तत्वों को करें चिन्हित

रेंज के जनपदों में साम्प्रदायिक, अराजकतत्व, उपद्रवी/शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये। उन्होनें कहा कि जनपद प्रभारियों द्वारा अधीनस्थों को नियमित ब्रीफ कर एक्शन प्लान तैयार कर निरन्तर फील्ड मोड पर रहकर संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल के साथ पेट्रोलिंग/ एरिया डोमिनेशन करने के निर्देश दिये गये।

क्यूआरटी टीमों का किया जाए गठन

डीआईजी ने कहा कि जनपदों में विशेष एवं प्रशिक्षित क्यूआरटी टीमों का गठन कर लिया जाये जो किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिये पर्याप्त हो साथ ही पूर्व से गठित क्यूआरटी टीमों को डी-सेंट्रलाइज भी रखा जाये। डीआईजी ने जनपदीय सोशल मीडिया सेल को सतर्क रहने तथा प्रसारित भ्रामक सूचनाओं का त्वरित खण्डन करते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

व्हाटसएप/कम्यूनिटी के माध्यम से जुडे़ रहेगें संभ्रान्त लोग

डीआईजी ने रेंज के सभी थाना प्रभारी त्यौहारों से पूर्व पीस कमेटी की मीटिंग कर संभ्रान्त लोगों से व्हाटसएप/कम्यूनिटी के माध्यम से जुडे़ रहेगें तथा किसी भी भ्रामक खबर के प्रसारण होने पर तत्काल खबर का खण्डन करने एवं सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा रेंज के जनपदों के सभी हॉट स्पाटों को सीसीटीवी कैमरों से कवर करते हुये अनवरत सर्तक दृष्टि रखते हुये सभी स्थानों पर पिकेट व्यवस्था लागू कर दी जाये। सभी वाहनों के आरटी सेट एवं पीए सिस्टम को अपडेट रखा जाये। वर्चुअल मीटिंग में जनपद प्रभारी, अभिसूचना विभाग, सोशल मीडिया प्रभारी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!