Banda News: डीएम ने जांची झांसी में आयोजित खरीफ उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी, बोलीं- तत्काल उपलब्ध कराएं राइटप

Banda News: झांसी में होने वाली संयुक्त मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी के मद्देनजर जिलाधिकारी जे. रीभा ने शुक्रवार को जिले की तैयारियों का जायजा लिया।

Om Tiwari
Published on: 9 May 2025 9:15 PM IST (Updated on: 9 May 2025 9:58 PM IST)
jhansi News in hindi
X

dm reviews kharif productivity seminar preparation instructs immediate writeup (Social media)

Banda News: झांसी में होने वाली संयुक्त मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी के मद्देनजर जिलाधिकारी जे. रीभा ने शुक्रवार को जिले की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, उद्यान, सिंचाई, विद्युत एवं कृषि रक्षा अधिकारियों से मुखातिब होते हुए जरूरी निर्देश दिए।

खेत तालाब योजना के विस्तार पर जोर, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की हिदायत

उन्होंने कहा, सभी अधिकारी तैयारी संबंधी राइटअप तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने खेत तालाब योजना के विस्तार पर जोर दिया। खाद, बीज की उपलब्धता, मृदा परीक्षण और नहरों में टेल तक पानी सुनिश्चित करने हिदायतें भी दीं।

विद्युत और सिंचाई महकमा समन्वय बना सिंचाई के लिए बिजली के निर्धारित करें घंटे

श्रीमती रीभा ने कहा, विद्युत एवं सिंचाई महकमे समन्वय बनाएं। राजकीय नलकूपों को तत्काल ठीक कराकर सिंचाई के लिए निर्धारित घंटों में विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। किसानों को लोन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया।

मई में पूरा करें मृदा परीक्षण कार्ड बनाने का काम

जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने कहा, खेतों के मृदा परीक्षण कार्ड बनाने का काम इसी मई महीने में पूरा किया जाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम कुसुम योजना एवं सोलर फेंसिंग योजना की समीक्षा करते श्रीमती रीभा ने सभी योजनाओं को प्रभावी की बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य और उपनिदेशक कृषि विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story