Jhansi News: 'नैतिक एवं संस्कारों के पतन के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं'

Jhansi News: देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि युवा का उल्टा वायु होता है। इसलिए जिसमें भी वायु जैसा वेग है, वह युवा है। युवा ही क्रांति करते हैं।

B.K Kushwaha
Published on: 3 Dec 2023 2:06 PM IST (Updated on: 3 Dec 2023 2:33 PM IST)
Jhansi News
X

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: युवाओं में गिरते चारित्रिक, नैतिक एवं संस्कारों के पतन के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं। हम चाहें, तो बच्चे को श्रेष्ठ मानव बना सकते हैं। इसके लिए वैज्ञानिक तथ्यों एवं गायत्री परिवार के सूत्रों को मिलकर 'आओ गढें, संस्कारवान पीढ़ी' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह बातें महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज में चल रहे युग सृजेता समारोह में गायत्री परिजनों को संबोधित करते हुए इस अभियान की प्रांतीय प्रभारी डॉ. संगीता सारस्वत ने कहीं।

प्रातः वीरांगना लक्ष्मीबाई के प्रपौत्र अरुण राव नेवालकर एवं उनके पुत्र योगेश राव नेवालकर ने धर्म ध्वज फहराया। शांतिकुंज के उत्तर जोन प्रभारी नरेंद्र ठाकुर एवं आशीष कुमार सिंह ने वीरांगना के वंशजों को पीत पट्टिका उड़ाकर सम्मानित किया। योगेश राव नेवालकर ने कहा कि राष्ट्र प्रेम और दृढ़ स्पष्टता की सीख रानी लक्ष्मीबाई से लेनी चाहिए। हमें गर्व है कि ईश्वर ने इस महान खानदान में जन्म दिया।


गायत्री परिवार के साधक राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (डॉ.) गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि युवा का उल्टा वायु होता है। इसलिए जिसमें भी वायु जैसा वेग है, वह युवा है। युवा ही क्रांति करते हैं। विचार क्रांति अभियान को गांँव-गाँव तक युवा ही पहुंचाएंगे। शांतिकुंज के युवा प्रकोष्ठ के सह प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन, नारी जागरण, कन्या कौशल प्रशिक्षण को गति दी जानी चाहिए। स्वास्थ्य रक्षा अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े । पैरा मेडिकल कॉलेज के अभिषेक सोरेन, सोमकांत ,ताहिरा, अनम, विपुल वर्मा, रागिनी, सोनिका गुप्ता, काजल सोनकर, प्रियांशी एवं सुमित आदि छात्र-छात्राएं व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।


इस मौके पर पवित्र सक्सेना, वैभव तिवारी, संजय राष्ट्रवादी, संयोजक एसके गोयल, अनुराग मौर्य, डॉ. सुनील पांडेय ,किशन सोनी, पी आर चिरार, अनुराग मौर्या ,आदित्य श्रीवास्तव, विनय पांचाल, पावर ग्रिड कारपोरेशन के डायरेक्टर रामनरेश तिवारी ,रंजना सक्सेना , पीयूष अग्रवाल, सुयश खरे, सूर्या कुशवाहा ,व्योम गुप्ता, सतीश चौरसिया, सुभाष चंद्र हरिमोहन शर्मा एवं रामदेवी वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक का अनुषांगिक संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन ने समारोह परिसर में चार दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि एक सैकड़ा से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें सर्दी ,जुकाम एवं बुखार से पीड़ित अधिक रोगी आए। शिविर में डॉ. अनुभूति, डॉ. विवेक, डॉ संदीप, डॉ. रीता एवं डॉ. बृजभूषण आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

युवाओं को आज संबोधित करेंगे डॉ. चिन्मय पंड्या

मीडिया प्रभारी डॉ. अचल सिंह चिरार ने बताया कि समारोह में 3 दिसंबर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार के उप कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या प्रातः 9 बजे राष्ट्र के नवनिर्माण में युग सृजेताओं की भागीदारी विषय पर उद्बोधन देंगे। शाम 5 बजे नव सृजन संकल्प एवं 2400 दीपों का दीप महायज्ञ। इसके साथ ही युवाओं को विशेष संबोधन होगा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story