TRENDING TAGS :
Jhanis News: साल का पहला दिन बुंदेलों के नाम, सड़कें हुई जाम चौक-चौराहों, बाजारों में रेंगा यातायात, लगी वाहनों की कतारें
Jhansi News: साल के पहले दिन को सेलीब्रेट करने निकले लोगों को खुशियों के बीच जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। कई स्थानों पर पुलिस के सिपाही मशक्कत करते दियो।
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
Jhansi News: बुंदेलों ने साल 2025 का पहले दिन को अपने अंदाज में सेलीबे्रट किया। जाड़े की जकड़ने के बाद भी दिल-खोलकर लोग घरों से निकलकर पार्क, माल्स, किला, बाजार, धार्मिक स्थलों पर पहुंचे। हालात यह हुए कि झांसीवालों की आमदफ्त ने शहर की सड़कें जाम कर दी। खुशियों के बीच सार्वजनिक स्थानों पर पैर रखने की जगह न रहीं। माल्स, पार्कों, बाजारों तक पहुंचना मुश्किल हुआ। यातायात रेंगता रहा।बुधवार दिन भर पुलिस-प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। हालात यह हुए कि बाजारों, चौराहों की सड़कें दिन भर जाम के झाम में कसमसाती रहीं। साल के पहले दिन को सेलीब्रेट करने निकले लोगों को खुशियों के बीच जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। कई स्थानों पर पुलिस के सिपाही मशक्कत करते दियो।
इलाइट-खंडरावगेट स्थित लक्ष्मीबाई पार्क, किला मार्ग स्थित वृन्दावन लाल वर्मा पार्क, मैथलीशरण गुप्त पार्क की सड़क सोमवार दिन भर जाम के हवाले रही। दोपहर 12.30 बजे से यहां तगड़ा जाम लगा। दो, तीन पहिया वाहनों की कतारें लगी रहीं। पास लगे मेले में उमड़े लोगों की वजह से इसका असर इलाइट चौराहा और बड़ाबाजार तक देखने को मिला। वहीं पंचतंत्र पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग उमड़े। शाम के वक्त यहां की सड़क भी जाम हो गई। लोगों ने कच्चापुल, मिशन का रास्ता पकड़ा। जिससे यहां का भी यातायात कुछ गड़बड़ हुआ। शाम पांच बजे के बाद जब लोग पार्कोें, सार्वजनिक स्थलों घरों या होटल्स को रवाना तो फिर इलाइट तक पहुंचने में काफी देर लग गई। जीवन शाह से खंडेरावट तक एक के पीछे एक वाहन नजर आए। जिसका असर इलाइट चौराहा पर भी पड़ा।
रामराजा ओरछा पहुंचा हुआ मुहाल
साल के पहले मध्य प्रदेश स्थित रामराजा ओरछा सरकार पर बड़ी संख्या में भक्त मत्थे टेकने पहुंचे। इससे पहले उन्हें तीन किमी पहले ही जाम से होकर गुजरना पड़ा। तिगैला से ओरछाधाम के बीच तगड़ा जाम लगा। घंटों लोगों को इंतजार करना पड़ा। सोमवार को बरुआसागर स्वर्गाश्रम झरना पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिससे यहां भी जाम की स्थिति बनी। जेल चौराहा, कचहरी चौराहा, कानपुर चुंगी तक यातायात कई बार गड़बड़ हुआ।
रेस्टोरेंट, होटल्स की सड़कें भी जाम
मानिक चौक, कपड़ा बाजार, गंज, किराना मार्केट, बजाजा बाजार, टकसाल, पसरठ, चूड़ी बाजार, वासुदेव मार्केट सहित अन्य बाजारों में पहुंचे खरीदारों की वजह से जाम की स्थिति बनी। यहीं नहीं, शाम के वक्त लोगों ने होल्टस, रेस्टोरेंट का रुख किया। जहां की सड़कें भी जाम के हवाले रहीं। कई माल्स के बाहर भी यातायात गड़बड़़ हुआ। कॉफी, बर्गर प्वाइंट के बाहर भी वाहन इधर-उधर खड़े रहे। शाम को संधी तिराहा, कोतवाली की ढाल, खंडेराव गेट, गुसाई पुरा की सड़क पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। सीपरी स्थित पुरानी कलारी पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। जबकि आर्य कन्या चौराहा तंग रहा। वहीं सड़क पर खड़े वाहनों की वजह और दिक्कतें हुई।
किला मार्ग दिन रहा भरा-भरा
जीवनशाह, वीरांगना झलकारी बाई तिराहा सड़क पर दिन भर रौनक रही। एक तरफ यहां तीन बड़े पार्क हैं तो दूसरी रानी झांसी का किला, शनिदेव मंदिर, पंचकुइयां माता मंदिर और बड़ाबाजार भी है। लिहाजा, यहां वाहनों की कतारें लगी रहीं। लोगों को अपने रूट चेंज करना पड़े। कोई मिनर्वा होता हुआ निकला तो गोविंद चौराहा, खुशीपुरा होता हुआ निकला।
होटल्स, रेस्टोंरेंट में करना पड़ा इंतजार
साल 2025 का पहले दिन की शुरूआत बुंदेले अपने अंदाज से करना चाहते थे। लिहाजा, लोगों ने नए व्यंजनों का लुत्फ खूब उठाया। शहर के अधिकांश रेस्टोरेंट, होटल भरे-भरे रहे। यही नहीं यहां खाना-खाने वालों को काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। शहर के इलाइट, सदर, सीपरी, बड़ाबाजार में होटल, रेस्टोरेंटों का यही हाल रहा। लोगों ने हाइवे पर ढाबे और होटल चुने तो वहां भी कमोवेश यही स्थिति रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


