Jhansi News: झांसी में अलग-अलग मामलों में पांच लोगों की मौत

Jhansi News: अलग- अलग स्थानों पर पांच लोगों की अकाल मौत हो गई। इनमें किसी ने जहर खाया तो किसी ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। यही नहीं, करंट लगने से युवक की मौत हुई है।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Jun 2024 10:31 PM IST (Updated on: 1 Jun 2024 10:55 PM IST)
Jhansi News
X

Symbolic Image (Pic:Social Media)

Jhansi News: अलग- अलग स्थानों पर पांच लोगों की अकाल मौत हो गई। इनमें किसी ने जहर खाया तो किसी ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। यही नहीं, करंट लगने से युवक की मौत हुई है। उधर, ट्रेन की चपेट में अज्ञात महिला की जान चली गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जहर से युवक की मौत

बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरावारी में रहने वाले उधम सिंह के पुत्र विकास ने मामूली विवाद के चलते जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।

करंट से युवक की मौत

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना निवासी नरेश कुमार को बिजली का कार्य करते समय करंट लग गया जिससे वह झुलस गया। झुलसी हालात में उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगा ली फांसी

ललितपुर के बार थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतगुंवा निवासी राजबहादुर की बीते दिन अपनी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजबहादुर अपने कमरे में गया और फांसी के फंदे पर झूल गया। इसकी जानकारी लगते ही घर के लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उसे अस्पताल ले गए। हालात में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम

कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी संजीव कुमार बीते रोज मोटर साइकिल से बाजार जा रहा था। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गई जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ट्रेन की टक्कर से महिला की मौत

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एसी शेड के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!