Jhansi News: मोदी के शासनकाल में बम तो दूर की बात, आतंकवाद दिखाई नहीं पड़ रहा - नरोत्तम मिश्रा

Jhansi News: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज हमारे बीच अनुराग शर्मा प्रत्याशी है तो अगर यहां कमल का बटन दबाओगे आतंकवादी दहशत में आएंगे, चार करोड़ गरीबों को घर मिलेगा, गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना मिलेगी, किसानों को सम्मान निधि मिलेगी, देश की सीमा सुरक्षित रहेंगी।

B.K Kushwaha
Published on: 4 March 2024 10:51 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack) 

Jhansi News: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मोदी के आने के पहले देश कराह रहा था, 2 जी से जीजाजी से आतंकवाद से मोनी बाबा के काल में, लेकिन मोदी के आने के बाद देश की दशा बदल गई। कोई जगह चाहे वह कानपुर हो या दिल्ली हो या कहीं भी बम फट जाते थे, हमारे मोदी के शासनकाल में बम तो दूर की बात है आतंकवाद दिखाई नहीं पड़ रहा है। यह बात उन्होंने दीनदयाल सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा एवं विधानसभा की प्रबंध समिति की बैठक में कही है।

उन्होंने कहा कि विश्वास अच्छी बात है, लेकिन अति आत्म विश्वास नहीं रखना चाहिए, हम कितने वोटों से जीतेंगे, यह बस इस बात पर ध्यान रखना है कि आप चुनाव में समिल्लित हो या आप समर्पित हो। आंधी तो चल रही है मोदी की, लेकिन आपको उस हवा को घर-घर ले जाना है। उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच अनुराग शर्मा प्रत्याशी है तो अगर यहां कमल का बटन दबाओगे आतंकवादी दहशत में आएंगे, चार करोड़ गरीबों को घर मिलेगा, गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना मिलेगी, किसानों को सम्मान निधि मिलेगी, देश की सीमा सुरक्षित रहेंगी।

उधऱ, झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि चुनाव में सभी को मुझे अपना आशीर्वाद देना है उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया एवम मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाया की झांसी ललितपुर के कार्यकर्ता इस लोकसभा मैं अथक मेहनत करेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री मुन्नू कोरी, लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष अशोक गिरी, जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ललितपुर, सदर विधायक रवि शर्मा, ललितपुर विधायक रामरतन कुशवाहा, विधायक मऊरानीपुर रश्मि आर्य, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, महापौर बिहारी लाल आर्य, लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान, लोकसभा सह प्रभारी मनोज राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सुनील तिवारी जयदेव पुरोहित, प्रदीप सरावगी, राजेंद्र राहुल, अरुण सिंह ,विनोद नायक,हरिराम निरंजन,मोहन यादव ,मुकेश मिश्रा, चित्रा सिंह ,प्रागीलाल अहिरवार, सहजेंद्र सिंह बघेल, प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा, मोहन यादव,राजेश पाल, प्रदीप पटेल, आयुष श्रीवास, अमित साहू, उदय लुहारी ,अंकुर दिक्षित,दिनेश सिंह परिहार, प्रीति शर्मा द्विवेदी, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!