Jhansi News: गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की संपत्ति कुर्क

Jhansi News: झांसी और जालौन में भी प्रक्रिया तेज शुरु हो गई है। इस कार्रवाई से अपराध जगत में पैर फैलाने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Sept 2025 12:11 PM IST
Jhansi News: गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की संपत्ति कुर्क
X

गैंगेस्टर एक्ट में अपराधियों की संपत्ति कुर्क  (photo: social media )

Jhansi News: झांसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में है। एेसे अपराधियों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होना शुरु हो गई है। झांसी परिक्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ललितपुर में सितंबर माह में ही अब तक गैंगेस्टर एक्ट के तहत आठ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। इसी तरह झांसी और जालौन में भी प्रक्रिया तेज शुरु हो गई है। इस कार्रवाई से अपराध जगत में पैर फैलाने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

झांसी परिक्षेत्र में जब से आकाश कुलहरि ने महानिरीक्षक का पदभार संभाला है, तब से परिक्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। सट्टा कारोबारी, भू-माफिया, जुआरी, जमीन पर कब्जा करने वाले, अपराध जगत में पैसा कमाने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। चंद दिनों के अंदर ललितपुर में हुई गैंगेस्टर कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा हो गया है। यही नहीं, उन अपराधियों का चिह्नीकरण किया जा रहा है तो सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं, झांसी में इस साल अब तक चार मामले में 328154594 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जबकि ललितपुर में मात्र सितंबर माह में एक दिन के अंदर आठ करोड़ 42 लाख दस हजार चार सौ चौरासी रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

इन लोगों की गई है संपत्ति कुर्क

भोपाल के थाना निशातपुरा के ग्रीन कालौनी व हाल लेखपाल कालौनी रामनगर ललितपुर निवासी रवि तिवारी उर्फ रविशंकर, भोपाल के थाना कोहेफिजा व हाल ललितपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले आलोक कुमार जैन, ललितपुर के थाना कोतवाली के बड़ी नहर के पास रहने वाले द्वारिका प्रसाद, ललितपुर के आजादपुरा मोहल्ले में रहने वावले सतीश चंद्र जैन, ललितपुर के खिरकापुरा निवासी रामनरेश साहू, ललितपुर के भरतपुरा निवासी महेश प्रसाद, ललितपुर के थाना बानपुर के ग्राम सिमिरिया निवासी सुरेंद्र पाल सिंह, ललितपुर के मड़ावरा के ग्राम धवा निवासी हरदेव पटेल, ललितपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले भरत वर्मा व चौधरयाना मोहल्ले में रहने वाले जितेंद्र सिंह निरंजन की संपत्ति कुर्क की गई है। इसकी कीमत आठ करोड़ 42 लाख दस हजार चार सौ चौरासी आंकी गई है। इन अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उक्त संपत्ति को कुर्क किया गया है। सितंबर माह में दस अपराधियों की संपत्ति कुर्क हुई है।

अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि का कहना है कि झांसी परिक्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों का चिह्नीकरण कियया जा रहा है। एेसे अपराधियों के खिलाफ कड़़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संपत्ति कुर्क की जाएगी। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी है कि वह झांसी परिक्षेत्र छोड़कर अन्यंत्र स्थान पर चले जाएं, वरना एेसी सजा मिलेगी, जिंदगी भर याद करेंगे।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!