TRENDING TAGS :
Jhansi News: मध्य प्रदेश से लायी जा रही गोवा ब्रांड की शराब बरामद, दो गिरफ्तार
Jhansi News: तलाशी लेने पर गाड़ी से तीन पेटी गोवा ब्रांड व्हिस्की क्वार्टर, नौ पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर, सात पेटी देशी शराब ब्लू फ्लैग व रसभरी ब्रांड को बरामद किया।
Jhansi News (Pic:Newstrack)
Jhansi News: आबकारी विभाग और पुलिस ने झाँसी में बेचने आ रही गोवा ब्रांड की शराब बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर ऑल्टो कार भी बरामद की है। इसी कार से शराब लायी जा रही थी। डीएम के आदेश व उप आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 के निर्देशन में शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01, राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01 व रक्सा थाने की पुलिस डोंगरी वाजना तिराहा के पास शऱाब की तस्करी करने वाले लोगों की तलाश कर रही थी। सूचना मिली कि ऑल्टो कार वहां आ रही हैं। इसमें शराब रखी हुई है।
दो आरोपी गिरफ्तार
टीम ने घेराबंदी कर ऑल्टो कार (यूपी 16यू -7144) को रोक लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी से तीन पेटी गोवा ब्रांड व्हिस्की क्वार्टर, नौ पेटी ब्लैक फोर्ट बीयर ( मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य), सात पेटी देशी शराब ब्लू फ्लैग व रसभरी ब्रांड को बरामद किया। इस मामले में रक्सा थाना के ग्राम इमिलिया निवासी रवि पाठक और वाजना निवासी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग काफी दिनों से मध्य प्रदेश से शराब लाकर झाँसी में बेचते हैं।
धूमधाम से मनाया गया वीरांगना झलकारी बाई का 193 वें जन्मोत्सव
कोरी समाज सेवी कर्मचारी संगठन, प्रयास सभी के लिये एंव झॉं फैब्रिकेशन इण्टरप्राइजेज के संयुक्त तत्वावधान में मॉं वीरांगना झलकारी बाई के 193 वें जन्मदिवस पर पंचम वीरांगना झलकारी बाई मिनी मैराथन वीरांगना झलकारी बाई पार्क किला रोड पर सम्पन्न हुई, जिसमें पुरूष वर्ग की मैराथन में 168 एंव समस्त वीरांगनाओं की याद में रन फॉर वीरांगना 191 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका शुभारम्भ महापौर बिहारीलाल आर्य, पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष, विधेश नगर मजिस्ट्रेट, राममुरारी लाल, असद उल्ला खां आदि हरी झण्डी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया।
मिनी मैराथन में मुजफ्फर नगर के अक्षय कुमार प्रथम, हापुड के अश्विन दूसरे, भोपाल के उपेन्द्र पाल तीसर, विवेक कुमार यादव चौथे, अमरदीप पांचवे, स्थान पर रहे। रन फॉर वीरांगना में झाँसी की संध्या राजपूत प्रथम, दिल्ली की निशा कुमारी दूसरे, कानपुर की याशी सचान तीसरे, भोपाल की पूजा पटेल चौथे, अमेठी की शाहीन बानो पॉचवे स्थान पर रहे और इन्हें पुरस्कार दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


