TRENDING TAGS :
Jhansi News: सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का भव्य समापन, अनुराग शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Jhansi News: समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का भव्य समापन, अनुराग शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित (Photo- Social Media)
Jhansi News: झांसी। जनपद के सभी ब्लॉकों में कई दिनों से चल रही सांसद खेल स्पर्धा 4.0 का समापन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। बालक एवं बालिका वर्ग की खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग चरणों में किया गया था, जिसमें जनपद भर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
'खेलो इंडिया' अभियान
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए 'खेलो इंडिया' अभियान के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र में 'सांसद खेल स्पर्धा' का आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने का कार्य कर रहा है, बल्कि इससे समाज और देश के विकास की दिशा में भी एक नया मार्ग प्रशस्त हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में झांसी और आसपास के क्षेत्रों के युवा खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।
प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स में विभिन्न दौड़ स्पर्धाओं में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनमोल श्रीवास्तव (शियरवुड कॉलेज, झांसी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुराग राजपूत और नीलू पाल क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में नैन्सी राजपूत (महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, झांसी) ने प्रथम, श्रेयांशी और नैन्सी श्रीवास ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बड़ागांव इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही, जबकि दमेले इंटर कॉलेज मऊरानीपुर की टीम उपविजेता बनी।
समापन समारोह में सांसद अनुराग शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी अपनी पूरी टीम—देवेश तिवारी, राकेश भदौरिया, हिरदेश कुमार, निर्पेंद्र अहिरवार, अर्जुन कुशवाहा, कनिष्ठ प्रजापति, निहाल कुशवाहा, विवेक राजपूत, अनिल कुमार एवं अन्य सभी सदस्यों को बधाई और धन्यवाद भी प्रेषित किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


