TRENDING TAGS :
Jhansi News: पॉलिथीन बीन अपना गुजारा करने को मजबूर है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाती
Jhansi News: दादा रामचरण झा ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई, 4 साल काटी थी जेल।
Jhansi News (Pic: Newstrack)
Jhansi News: सारा जिस्म झुक कर दोहरा हुआ होगा मैं सजदे में नहीं था, तुझे धोखा हुआ होगा, यहां आते-आते सूख जाती है कहीं नदियां मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा। किसी कवि ने यह भी लिखा है कि बड़े साहब की टेबल पर जाने से पहले, फलाने से निपट ले फलाने पहले, शहर में गजब चैकसी थी मैं खुद लुट गया था थाने से पहले। आजादी के बाद कितनी ही सरकार है आई और गई, लेकिन हालात जस के तस हैं।जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व से निछावर किया उनके परिवार आज किस हालत में जी रहे हैं यह तस्वीर ऐसे ही जंगे आजादी की लड़ाई में लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचरण झा के नाती मनमोहन झा की है।
यह व्यक्ति अपने दादा की यादें सजोए हुए पॉलिथीन बीन कर अपना गुजारा करने के लिए मजबूर है। यह व्यक्ति बस स्टैंड के आसपास पोलीथिन बीन कर अपना गुजारा करने को मजबूर है। परिवार किराए के मकान में रहता है। इतनी आवास योजनाएं चली वास्तविक गरीब इनसे से वंचित ही रहे। स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी स्वंतत्रता सेनानियों के गले में माला डाल कर हर वर्ष सम्मानित करते हैं लेकिन सरकार और प्रशासन यह नहीं सोचता है कि उनके परिवार कभी कुछ उत्थान कर दिया जाए।
किराए के मकान में रहता है
यही हाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीताराम आजाद के पुत्र राजगुरु आजाद का है यह व्यक्ति आवास के लिए इस दफ्तर से उसे दफ्तर तक वर्षों से भटक रहा है।जब मनमोहन झां से उनके दादा के बारे में पूछा गया तो बड़ा ली और गरीबी का दंश झेल रहे मनमोहन के चेहरे पर चमक आ जाती है। वह जोश और और जुनून के साथ हाथ ऊपर उठा कर गर्व से अपने दादा रामचरन के बारे में बताता है कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में 1942 से 1946 तक 4 साल की अंग्रेजी सरकार ने जेल की सजा सुनाई थी। सन 1972 में उन्हें केंद्र राज्य व सरकार से पेंशन मिलती थी। आज उनका परिवार हंटर बीड़ी फैक्ट्री के पास किराए के मकान में रहता है। परिवार को राशन की दुकान आवंटित की गई थी,लेकिन इस गरीब के हाथ खाली ही रहे। दीपावली पर जब करोड़ों रुपए की आतिशबाजी और अरबो रुपए का व्यापार हुआ हो। ऐसे में कि गरीब की दिवाली कैसे बनी होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!