Jhansi News: होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़ी गई महिला, पति ने पड़ोसी युवक को पीटा

Jhansi News: मऊरानीपुर में कथित अवैध संबंध के शक में पति ने पड़ोसी युवक की लोहे की रॉड से की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने जांच शुरू की।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 Oct 2025 10:43 PM IST (Updated on: 13 Oct 2025 10:45 PM IST)
Woman caught celebrating colors in hotel, husband beats neighbors youth
X

होटल में रंगरलियां मनाते पकड़ी गई महिला, पति ने पड़ोसी युवक को पीटा (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। मऊरानीपुर में एक कथित अवैध संबंध के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने के बाद पति ने पड़ोसी युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर पड़ोसी युवक के साथ होटल में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया। गुस्से से बौखलाए पति ने युवक को पकड़कर अपनी दुकान पर लाया और लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बचाने पहुंचे घायल युवक के पिता और भाई को भी मारपीट में चोटें आईं। तीनों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित सोनू उर्फ प्रमोद आर्य ने बताया कि वह होटल किसी काम से गया था, तभी पति और उसके ससुरालजन पहुंचे और गलतफहमी में उसे पकड़ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बेगुनाह होते हुए भी बुरी तरह पीटा गया। वहीं पति मुकेश आर्य का कहना है कि उसे परिवार के लोगों से सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी होटल में किसी अन्य युवक के साथ है। जब वह मौके पर पहुंचा, तो पत्नी और पड़ोसी सोनू को एक साथ पकड़ा गया।

उधर, महिला ने अपने बयान में कहा है कि जिसका नाम लिया जा रहा है, उससे उसका कोई संबंध नहीं है — वह किसी और से मिलने गई थी, लेकिन पड़ोसी को गलतफहमी में पकड़ा गया। फिलहाल मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!