Jhansi News: डीआरएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, पे एंड यूज शौचालय में अधिक शुल्क वसूलने पर हुई शिकायत पर सीसीआई निलंबित

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने नियंत्रण कक्ष में बैठक के उपरांत वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 April 2025 8:32 PM IST
Random inspection conducted by DRM, suspended by CCI over complaints over overcharging in pay and use toilets
X

डीआरएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, पे एंड यूज शौचालय में अधिक शुल्क वसूलने पर हुई शिकायत पर सीसीआई निलंबित (Photo- Social Media)

Jhansi News: झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पे एंड यूज शौचालय में अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत पर सीसीआई को निलंबित कर दिया है। साथ ही रेलयात्रियों से भी बातचीत की मगर कोई कमियां नजर नहीं आई है। वहीं, महिला टीसी से भी जानकारियां ली।

शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने नियंत्रण कक्ष में बैठक के उपरांत वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर चेकिंग स्टाफ को निर्धारित स्थान पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा और टिकट चेकिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एक यात्री ने प्लेटफार्म नंबर सात पर स्थित पे एंड यूज़ शौचालय में अधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायत की, जिस पर मंडल रेल प्रबंधक ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित एजेंसी और स्टेशन प्रबंधक को दिए। साथ ही मौके पर सीसीआई विनय कुमार सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।

इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर मौजूद स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनता खाना' उपलब्ध न होने पर गहरी नाराजगी जताई और कैटरिंग निरीक्षक को तत्काल आवश्यक कदम उठाने और स्टॉल पर जनता खाना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यदि स्टॉल संचालक की द्वारा उसे सुनिश्चित नहीं किया जाए तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।


स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था भी निरीक्षण के दौरान और बेहतरी हेतु निर्देशित किया। श्री सिन्हा ने सफाई एजेंसी और संबंधित पर्यवेक्षकों को साफ सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। मंडल रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

रनिंग कर्मियों को बेहतर सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं देने को संकल्पबद्ध रेलवे

झांसी। लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट रेलवे का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं एवं ट्रेन संचालन में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट की अहम् भूमिका होती है।

झांसी मंडल एक महत्वपूर्ण मंडल है जो पूरब को पश्चिम और उत्तर को दक्षिण से जोड़ने में प्रमुख भूमिका निभाता है। रेलवे भारत की जीवन रेखा है एवं लोको पायलट भारतीय रेलवे की धुरी है। उनकी सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। झांसी मंडल के रनिंग रूम में इनके विश्राम हेतु सभी सुविधाओं को प्रदान की गयीं है, जिससे वे गुणवत्ता पूर्ण विश्राम ले सके तथा ताज़ा होकर अपने अगली पाली में संरक्षपूर्ण रेल सञ्चालन कर सकें । रनिंग रूम के कमरों में AC के साथ ही गीजर आदि की व्यवस्था की गई है। उनके मानसिक आराम हेतु मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए है, जिसमें व्यायाम कक्ष के साथ विभिन्न प्रकार के मनोरंजन उपकरण आदि रनिंग रूम में उपलब्ध है। इसके साथ ही किचन में सब्सिडाइज दरों पर खाना भी उपलब्ध होता है। इसके अतिरिक्त रनिंग रूम में योग, क्वालिटी रेस्ट हेतु आरामदायक वातानुकूलित कक्ष, संलग्न शौचालय, महिला कर्मी हेतु अलग कक्ष, नियमित परिवार संरक्षा संगोष्ठी , नियमित स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित कराये जाते हैं ।

अवगत कराया जाता है की रेल परिचालन में संरक्षा सर्वोपरि होती है और इसके लिए लोको पायलटों को निरंतर ट्रेनिंग एवं रिफ्रेशर कोर्स कराए जाते है। साथ ही उनको स्ट्रेस प्रबंधन के गुर सिखाने के साथ ही उनके परिवारों से भी वार्ता कर उनके कार्यों एवं कार्य प्रणाली के विषय में न्यूनतम जानकारी प्रदान की जाती है। रेलवे प्रशासन लोको पायलट के महत्व को समझते हुए उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है।

दबंगईः डॉयल 112 की टीम को बनाया बंधक

झांसी। अब योगी बाबा के कार्याकाल में पुलिस का खौफ खत्म होते नजर आ रहा है। तेज आवाज में बज रहे डीजे बंद कराने पहुंची यूपी डॉयल 112 की टीम को महिलाओं आदि ने बंधक बना लिया। बॉडी वॉर्न कैमरा छीनने का प्रयास किया। यही नहीं, उनके खिलाफ कार्रवाई की तो वह लोग आत्महत्या जैसे मुकदमे में फंसा देंगे। बाद में प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए यूपी डॉयल 112 टीम को मुक्त करा लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसकी सूचना पड़ोसी ने यूपी डॉयल 112 को दी। इस सूचना पर पहुंची डायल 112 के उपनिरीक्षक शिरोमण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र, शेर बलि सिंह मौके पर पहुंचे। जहां खैरा गांव के आंबेडकर नगर कॉलोनी में शादी समारोह आयोजन चल रहा था। उपनिरीक्षक शिरोमण सिंह ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जैसे ही वह लोग वहां पहुंचे तभी ऋतिक बगगन, ओर उसके घर की महिलाएं श्रीमती करीना, सहित कई पुरुष महिलाएं आ गई और उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया जब वह इस घटना की वीडियो बॉडी वॉर्न कैमरे से ओर सरकारी मोबाइल से बनाने लगे, तो सभी ने उनका कैमरा छीन लिया।

इसके बाद मोबाइल छीन कर बंधक बनाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही महिला ने अपने कपड़े फाड़ कर सर दीवाल में मार लिया और हत्या करने जैसी धमकियां दी। इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बंधक बनाकर रखी गई टीम को मुक्त करा लिया। इस मामले में पुलिस ने बंधक बनाकर रखे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने ऋतिक, करीना, अर्जुन, अमन सहित दस से बारह नामजद और बीस अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story