Jhansi News: झांसी जनपद में बनेगा नया महाराजा छत्रसाल प्लेज पार्क, इनोवेटिव उद्यमियों को मिलेगा ऋण

Jhansi News: झांसी में उद्योग बंधु बैठक, नवाचार उद्योगों को मिलेगा प्रोत्साहन

Gaurav kushwaha
Published on: 18 Sept 2025 7:00 PM IST
Jhansi News: झांसी जनपद में बनेगा नया महाराजा छत्रसाल प्लेज पार्क, इनोवेटिव उद्यमियों को मिलेगा ऋण
X

 Jhansi News

Jhansi News: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में ज़िला उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार मंडल समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उद्योगपतियों, व्यापारियों और अधिकारियों ने भाग लिया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में इनोवेटिव आइडियाज़ के साथ नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को ऋण सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में है और इसके लिए बुंदेलखंड के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उद्यमियों को मिल रहा है, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

जिले को मिली एक और बड़ी सौगात

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के बबीना विकासखंड में 28 एकड़ भूमि पर ‘महाराजा छत्रसाल प्लेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है। उन्होंने एआईजी स्टांप को इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि आगे की कार्रवाई शीघ्र हो सके।

उद्योग इकाइयों को मिलेगा बल

बैठक में उन्होंने ज़िले की 100% एक्सपोर्ट यूनिट ‘वैदिक एग्रोटेक’ को बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए।

युवा उद्यमियों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जिले को 2200 लक्ष्य के विरुद्ध 4660 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 1297 आवेदन स्वीकृत किए गए और 1132 लाभार्थियों को 46 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। इस उपलब्धि के साथ झांसी जनपद की रैंकिंग प्रदेश में पांचवें स्थान पर है।

ई-रिक्शा पर रोक की मांग

बैठक में पुनीत अग्रवाल ने शहर क्षेत्र में ई-रिक्शा (थ्री-व्हीलर) के कारण लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया। उन्होंने शहर में इन वाहनों के संचालन पर रोक लगाने और क्षेत्र को वन-वे करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर क्षेत्रीय निरीक्षण कर समस्या के निवारण के निर्देश दिए।

सड़क सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान

संजय पटवारी ने बताया कि बड़ा बाजार में मुरली मनोहर मंदिर से माली तिराहा तक सड़क के बीच बने पार्किंग स्पेस पर ठेले वालों ने कब्जा कर लिया है, जिससे पार्किंग की समस्या हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिया कि उक्त स्थान पर वृक्षारोपण कर सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाए।

उपस्थित अधिकारी एवं व्यापारी

बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार, सचिव जेडीए उपमा पांडेय, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, उद्यमी संजय गुप्ता, संतोष साहू, दिलीप अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!