TRENDING TAGS :
Jhansi Fire Incident: आज सौंपी जा सकती है रिपोर्ट, डॉक्टर और कर्मचारियों पर हो सकती है कार्रवाई
Jhansi Fire Incident: झाँसी के अस्पताल में हुए अग्निकांड की रिपोर्ट आ सकती है।
Jhansi Fire Incident: झांसी अग्निकांड मे पड़ताल कर लौटी जांच कमेटी गई है। कई डॉक्टर-कर्मियों पर कार्रवाई संभव है। खबर के अनुसार जांच टीम को कई तरह की खामियां मिली हैं। इस मामले में कइयों पर गाज गिर सकती है। अग्निकांड के बाद शासन की ओर से चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह की अगुवाई में गई टीम मौके पर दो दिन पड़ताल के बाद लौटी है। झांसी अग्निकांड की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यह रिपोर्ट शासन को सौंपने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो जांच कमेटी को कई गंभीर खामियां मिली हैं।
लापरवाही का मामला आया सामने
वार्ड में अलग से एक्सटेंशन तार के जरिये उपकरण लगाने, तारों की गुणवत्ता खराब होने, सेफ्टी रिपोर्ट देने के बाद तत्काल सुधार के प्रयास न करने जैसी लापरवाही सामने आई है। ऐसे में कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य, चिकित्सा अधीक्षक, बाल रोग विभागाध्यक्ष सहित व्यवस्था निगरानी से जुड़े अफसरों व चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।
कमेटी चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों से कर रही पूछताछ
कमेटी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों व पैरामेडिकल कर्मचारियों से पूछताछ कर उनकी जवाबदेही तय कर रही है। भविष्य में आग की घटनाएं न हों इसके लिए अस्पतालों में नियमित फायर सेफ्टी ऑडिट, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट के साथ-साथ एक निश्चित समय अंतराल में मॉकड्रिल कर तैयारी परखने पर आगे जाेर दिया जाएगा। यही नहीं अग्निशमन विभाग से प्रशिक्षित एक पैरामेडिकल कर्मी हर वक्त ड्यूटी पर रहेगा। आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पर चौबीस घंटे इन्हें तैनात किया जाएगा। आग भयावह रूप न ले इसके लिए एग्जास्ट फैन लगाने और निकास द्वार के आसपास कोई सामान न रखा जाए इसके लिए सख्त हिदायत दी जाएगी। फिलहाल, कमेटी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को इसे सौंपा जाएगा। अगर साक्ष्य जुटाने व रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में देरी हुई तो फिर शनिवार को दी जाएगी।