TRENDING TAGS :
Jhansi News: पत्नी की शिकायत के बाद, विधायक के भाई अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार
Jhansi News: सूचना पर गई पुलिस ने विधायक के भाई के पास से अवैध असलहा बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए विधायक के भाई को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
Jhansi MLA brother arrested with illegal weapons
Jhansi News: योगी बाबा सरकार में किसी भी दल का नेता हो। वह बच नहीं सकता हैं। चाहे भाजपा या अपना दल। अब अपना दल के विधायक के भाई को सीपरी बाजार पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि विधायक के भाई की पत्नी ने सीपरी बाजार पुलिस को सूचना दी थी कि साहब, विधायक का भाई उसकी हत्या करवाना चाहता है इसलिए वह घर के अंदर नाजायज असलहा लेकर आया है। इस सूचना पर गई पुलिस ने विधायक के भाई के पास से अवैध असलहा बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए विधायक के भाई को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के महेंद्रपुरी कालोनी में रहने वाली सोनम सिंह ने डॉयल 112 पर सूचा किया कि उसके पति के पास नाजायज पिस्टल कारतूस है जिससे वह उसके ऊपर हमला करने के फिराक में है। इस सूचना पर डॉयल टीम और चीता पहुंची। सूचना पर उपनिरीक्षक मय स्टॉफ के साथ महेंद्रपुरी कालोनी में आशीष शर्मा के मकान पर पहुंचा। यहां जानकारी हुई कि अंकित वर्मा नाम का व्यक्ति मकान किराये पर लिए हुए हैं। मौके पर सोनम सिंह ने बताया ति उसके पति के पास नाजायज पिस्टल है। मकान की खाना तलाशी ले तो पति के पास मिल जाएगी। बाद में तलाशी ली गई तो एक कमरे में तख्त पर अंकित लेटा हुआ था। जिसके पास एक अदद पिस्ल रखी हुई है। पूछताछ पर उसने अपना नाम अंकित वर्मा निवासी तानसेन नगर आर पी कालौनी ग्वालियर बताया। तलाशी में बिस्तर में रखी एक पिस्टल 7.65 बोर व दो कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, सोनम सिंह ने बताया कि अंकित वर्मा उसका पति है। उसके पति की बहन विधायक है। पति आए दिन परेशान करता हैं। इसकी शिकायत उसने अपने पति की बहन से की मगर बहन ने उसकी मदद नहीं की, बल्कि उल्टे उसके पति की मदद की है। आरोप है कि उसके पति को छुड़वाने के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि पति जेल से छूटने के बाद उसकी हत्या करवा सकता है। हालांकि पुलिस ने अंकित वर्मा को अवैध असलहा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
गणेश विसर्जन को लेकर विवाद
झाँसी। मोठ थाना क्षेत्र के खिरिया घाट पर गणेश विसर्जन को लेकर विवाद हो गया। पहले मूर्ति विसर्जन करने को लेकर कुम्हरार और अटरिया गांव के लोग भिड़ गए और उनके बीच मारपीट हो गई। किसी तरह मामला शांत हुआ। तब युवक मूर्ति विसर्जन कर कुम्हरार गांव में हमले के लिए अटरिया वालों का इंतजार करने लगे। इसी दौरान मोठ गांव के लोग मूर्ति विसर्जन कर वहां से गुजरे तो उनको अटरिया गांव का समझकर हमला कर दिया। मारपीट कर पथराव किया तो लोग सहम उठे। तब लोगों ने बताया कि वे मोठ के हैं तब उनको छोड़ा गया। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंच गए और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मोठ थाना क्षेत्र में बेतवा नदी किनारे खिरिया घाट पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। मोठ के अखाड़ापुरा मोहल्ले के हरिशंकर और मोनू कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को कुछ गांवों के लोग विसर्जन कर रहे थे। तभी कुम्हरार और अटरिया गांव के लोग भी प्रतिमाएं लेकर पहुंच गए। पहले विसर्जन को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया और उनमें मारपीट हो गई। तब किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। दोनों गांव के लोगों ने मूर्ति विसर्जित कर दी और ट्रैक्टरों से अपने गांव के लिए रवाना हो गए। अटरिया गांव का रास्ता कुम्हरार गांव से होकर गुजरता है। ऐसे में कुम्हरार गांव के लोग स्टैंड पर इकट्ठे हो गए और उनका इंतजार करने लगे। लेकिन विवाद के बाद अटरिया गांव के लोग कुम्हरार गांव न जाकर दूसरे रास्ते से अपने गांव चले गए। तभी मोठ गांव के लोग मूर्ति विसर्जित कर ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव लौट रहे थे। कुम्हरार गांव में ट्रैक्टर रोक लिया। रोकते ही डंडो मारपीट कर पथराव कर दिया। इससे लोग ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए। जब उनको बताया कि मोठ गांव के हैं, तब छोड़ा गया। इसके बाद वे गांव पहुंचे और वहां से मोठ थाना गए। इसमें अमित अहिरवार, विवेक अहिरवार समेत 4 लोग चोटिल हो गए। वहीं, दो के मोबाइल टूट गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


