Jhansi News: पति ने पत्नी को रखने के लिए कर दिया इंकार, ढाई महीने से थी लापता

Jhansi News : झांसी-कानपुर रेलवे सेक्शन में ढाई माह बाद रहस्यमय तरीके से गायब हुई महिला वापस लौट आई है। इसकी जानकारी मिलते ही पति थाने पहुंचा तो पति ने पत्नी को साथ में रखने के लिए मना कर दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 8 Jun 2024 9:47 PM IST
Jhansi News: पति ने पत्नी को रखने के लिए कर दिया इंकार, ढाई महीने से थी लापता
X

Jhansi News : झांसी-कानपुर रेलवे सेक्शन में ढाई माह बाद रहस्यमय तरीके से गायब हुई महिला वापस लौट आई है। इसकी जानकारी मिलते ही पति थाने पहुंचा तो पति ने पत्नी को साथ में रखने के लिए मना कर दिया। इसकी सूचना रेलवे पुलिस ने महिला के परिजनों को दी है। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर जीआरपी के जवान ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उनकी नजर प्लेटफार्म पर बैग लेकर बैठी एक युवती पर गई। वहां जाकर युवती से नाम व पते के बारे में जानकारी ली। युवती को मय बैग समेत जीआरपी थाना लाया गया। यहां पता चला कि उक्त युवती की जीआरपी थाना में गुमशुदगी दर्ज है।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह ने जीआरपी थाने में 15 मई को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी प्रिया घर से मायके जाने की बात कहकर मेमू ट्रेन में कानपुर के लिए रवाना हुई थी। जब युवती के भाइयों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि प्रिया अभी तक नहीं आई है। इस मामले में जीआरपी ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। उधर, बरामद की गई युवती के पति सुरेंद्र को सूचना दी। वह जीआरपी थाने पहुंचा।

पत्नी को साथ रखने से किया इनकार

सुरेंद्र का कहना है कि जब उसने अपनी पत्नी से बातचीत की तो उसने बताया कि वह वैष्णो देवी मां के दर्शन करने गई थी। इसके बाद पत्नी कुछ नहीं बता पा रही है। शक है कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे युवक से संबंध हैं, इसलिए वह अपनी पत्नी को साथ में नहीं रखेगा। इसकी जानकारी उसने पत्नी के परिजनों को दे दी है। सुरेंद्र का का कहना कि उसकी दस साल की बेटी है। बेटी बीमार है, वह बेटी का इलाज करवा रहा है। इसकी जानकारी उसकी पत्नी को अच्छी तरह से थी, मगर जान बूझकर गायब हुई है। वहीं, रेलवे पुलिस का कहना है कि युवती के मायके वालों को भी सूचना दी गई है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!