Jhansi News: शक्ति प्रदर्शन और रस्साकस्सी में उलझे दो माननीय, थानेदार बने विवाद का केंद्र

Jhansi News: थानेदार की शिकायत को लेकर दो विधायकों में रस्साकस्सी, एक ने हटवाया तो दूसरे ने खुलकर की पैरवी, मंत्री तक पहुँचा मामला।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 Sept 2025 8:56 PM IST
jhansi-news-two-mla-clash-over-police-inspector-transfer
X

शक्ति प्रदर्शन और रस्साकस्सी में उलझे दो माननीय, थानेदार बने विवाद का केंद्र (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झाँसी में अपनी ही सरकार में एक थानेदार की शिकायत पर उनकी कुर्सी खिसकाने वाले एक माननीय के विरोध मैं दूसरे माननीय खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे उपरोक्त मामला बेहद रोचक हो गया है। अब देखना है कि उक्त शक्ति प्रदर्शन में पहले माननीय के थानेदार को कुर्सी से हटवाने वाले दाँव को दूसरे माननीय पलटवा सकते हैं की नहीं? हर किसी की निगाह अब इस और लगी है क्योंकि अखाड़े मैं कूदे दूसरे माननीय पुराने हैं और थाने एवं थानेदारों से उनका पुराना नाता रहा है।

जानकारों के मुताबिक वे इसे अपने क्षेत्र में पहले माननीय की दखलंदाजी बताकर थानेदार के पक्ष मैं खुलकर आ गए हैं और उन्होंने उक्त थानेदार को मृदुभाषी और होनहार बताते हुए जिले की प्रभारी मंत्री से उनकी खुलकर पैरवी की। बीते रोज यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई को कहा था जिसके बाद निरीक्षक आनंद कुमार सिंह को सीपरी बाजार थाना से हटाकर एएचटीयू प्रभारी बनाया गया और पुलिस अधीक्षक देहात को निरीक्षक के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी दी गई।

कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने पत्र में बबीना क्षेत्र के विधायक राजीव सिंह पारीछा की शिकायत का हवाला दिया था। राजीव ने मंत्री से शिकायत की थी कि इंस्पेक्टर आनंद सिंह उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और उनके खिलाफ सार्वजनिक रुप से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

मंत्री ने पत्र में लिखा था कि इंस्पेक्टर ने उनके सामने भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। आनंद सिंह को सीपरी बाजार थाने से हटाए जाने के बाद मामला शांत होता दिख रहा था लेकिन दूसरे दिन सदर विधायक रवि शर्मा की ओर से मंत्री बेबी रानी मौर्य को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस पत्र को लिखने की तारीख वही है, जिस तारीख को मंत्री ने चिट्ठी लिखी थी लेकिन यह चिट्ठी वायरल एक दिन बाद हुई।

पत्र की भाषा से स्पष्य है कि इंस्पेक्टर पर कार्रवाई होने से पूर्व यह पत्र लिखा गया है। विधायक रवि शर्मा ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आनंद कुमार सिंह उनके विधानसभा क्षेत्र में सीपरी बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात है। जन सामान्य के प्रति उनका व्यवहार मृदुल रहा है। ये अपने कार्य के प्रति काफी सजग हैं और अपराध की प्रभावी रुप से नियंत्रित करने में सफल हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!