Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद

Jhansi News: पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 जनवरी 2014 को कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदा का बगीचा नकटा चौपड़ा के सामने रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात बदमाश घर के अंदर सोने के चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी कर ले गए थे।

B.K Kushwaha
Published on: 18 Jan 2024 10:34 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack)

Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहें व चोरी गया माल बरामद किया। यह गैंग काफी दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 13 जनवरी 2014 को कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदा का बगीचा नकटा चौपड़ा के सामने रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात बदमाश घर के अंदर सोने के चांदी के जेवरात आदि सामान चोरी कर ले गए थे।

इस घटना को एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ने गंभीरता से लिया था। इसके मद्देनजर नए कोतवाल आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। यह टीमें चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगे थी, तभी तीन बदमाशों के नाम प्रकाश में आए थे। इस आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। दबिश के दौरान तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने दूल्हे सैंयर मजार के पास से दबोच लिया। उन्हें थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी करने की बात स्वीकार की। एसपी सिटी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी पाईप फैक्ट्री के पास रहने वाले आकाश यादव उर्फ भोला यादव, नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मुर्गा मार्केट के पास रहने वाले आशिफ उर्फ कंजे व बबीना थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पीछे नन्देश्वरी कालोनी में रहने वाले आमिर उर्फ चीपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह माल किया बरामद

एसपी सिटी के मुताबिक आकाश यादव उर्फ भोला यादव के एक तमंचा 315 बोर नाजायज, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 18000 कैश, दो अंगूठी लेडीज पीली धातु, एक डायमण्ड वाली अंगूठी पीली धातु की, एक जोडी कान के झुमके पीली धातु के, एक ओम का पैन्डल पीली धातु का, एक मूंगा लगी अंगूठी अष्टधातु की, दो जोड़ी पायल सफेद धातु, मोबाईल फोन रेडमी कम्पनी, आशिफ उर्फ कंजे के पास से एक तमंचा 315 बोर नाजायज व 02 अदद जिन्दा कारतूस, मोबाईल फोन कीपैड हीरो कम्पनी, दो सिम, 14 हजार कैश व आमिर उर्फ चीपी के पास से एक तमंचा 315 बोर नाजायज व 02 अदद जिन्दा कारतूस, दस हजार कैश, चार विछिया सफेद धातु के, दो जोडी पायल सफेद धातु के ,एक अगूंठी जेंट्स पीली धातु की, एक हार पीली धातु का, एक कटोरी सफेद धातु की, एक चम्मच सफेद धातु की बरामद की गई। आमिर पर 14 मुकदमा, आसिफ पर आठ और आकाश यादव उर्फ भोला यादव पर आठ मुकदमा पंजीकृत है।

इस टीम को मिली है सफलता

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह, नईबस्ती चौकी प्रभारी आदेश कुमार, मुख्य आरक्षी संजेश कुमार, अमित कुमार, आरक्षी सद्दाम अली और सौरभ सिंह शामिल रहे है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!