Jhansi News: क्रेशर पर मजदूर की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

Jhansi News: बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरावारा में रहने वाला नरेश विश्वकर्मा बबीना थाना क्षेत्र में स्थित ऋषभ स्टोन क्रेशर पर काम करता था। विगत शाम वह काम करने के लिए क्रेशर पर गया था।

B.K Kushwaha
Published on: 11 March 2024 10:57 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack)

Jhansi News: क्रेशर पर काम करने वाले मजदूरों की मौत का क्रम जारी है। एक बार फिर क्रेशर पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई है। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने क्रेशर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों से वार्ताकर शांत करवा दिया। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरावारा में रहने वाला नरेश विश्वकर्मा बबीना थाना क्षेत्र में स्थित ऋषभ स्टोन क्रेशर पर काम करता था। विगत शाम वह काम करने के लिए क्रेशर पर गया था। तभी काम करते समय वह मशीन के पट्टे में फस जाने के कारण घायल हो गया। घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुबह जब इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो वह क्रेशर पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस क्रेशर पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी अलग-अलग क्रेशर पर काम करने वाले मजदूरों की काम करते समय मौत हो गई है। अब इस मजदूर की मौत हो गई है। जिसको लेकर क्रेशरों पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

भतीजे की शादी पक्की करने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। हालात में सुधार न होने पर एक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना लिधौरा के ग्राम छिपरी में सुरेंद्र वंशकार परिवार समेत रहता था। उसके दो बच्चे हैं। वह मजदूरी और किसानी करते परिवार का भरण पोषण करता था।

बताते हैं कि सुरेंद्र के भतीजे की पुतरीखेला गांव में रहने वाली एक लड़की से शादी पक्की होनी थी इसलिए वह अपने चचेरे भाई धर्मेन्द्र और ससुर ठाकुरदास के साथ बाइक पर सवार होकर पुतरीखेला जा रहा था। यह लोग सेंदरी थाना क्षेत्र में पहुंचे और सड़क किनारे खड़े होकर वह लघुशंका करने लगे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक (यूपी 93 बीटी 5899) ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए।

जब इसकी जानकारी परिजनो को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां से हालत गम्भीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मेन्द्र और ठाकुरदास की हालत गम्भीर बताई जा रही है। रिश्तेदारों की मानें तो हादसे में उनके पैर टूट गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि धर्मेंन्द्र की हालात गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।

सड़क हादसे में दो की मौत, तीसरा घायल

रक्सा थाना क्षेत्र में हाइवे पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।बताते हैं कि बाइक सवार लोग झाँसी से रक्सा की ओर जा रहे थे, तभी एक राहगीर सड़क पार कर रहा था। इसी बीच सड़क किनारे जा रहे राहगीर को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मृतक के नाम राज रायकवार और आदिवासी बताए गए है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!