TRENDING TAGS :
Jhansi News: हैंडपम्प से पानी की जगह निकलने लगी हैं शराब, बुलडोजर की मदद से अड्डों को किया नष्ट
Jhansi News: पुलिस ने हैंडपम्प की मदद से सारी शराब निकाली और बुलडोजर की मदद से अड्डों को नष्ट किया। प्रशासन की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
Liquor released from hand pumps
Jhansi News: मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान टीम को एक हैंडपम्प नजर आया। जिसे चलाने पर पानी की जगह शराब निकलने लगी। पुलिस ने हैंडपम्प की मदद से सारी शराब निकाली और बुलडोजर की मदद से अड्डों को नष्ट किया। प्रशासन की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
झाँसी में कच्ची शराब के अड्डों पर आबकारी और पुलिस अक्सर छापामार कार्यवाही करती है। सोमवार को टीमों ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसरिया डेरा पर छापा मारा। छापे से वहां भगदड़ मच गई। टीमों ने छानबीन शुरु की, तभी उनकी नजर वहां लगे एक हैंडपंप पर गई। टीम ने जब हैंडपम्प चलाया तो उसमें पानी की जगह शराब निकलने लगी। यह दृश्य देख वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने हैंडपम्प की मदद से जमीन में छिपी रखी सारी शराब निकाल ली। इसके बाद बुलडोजर की मदद से अड्डों को नष्ट कराया। टीम का कहना है कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा।
174 देसी क्वार्टर शराब बरामद, युवक गिरफ्तार
पूंछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कसे जा रहे शिकंजे के तहत पुलिस ने एक युवक को देशी शराब के क्वार्टर समेत दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक सर्वेश कुमार अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे तभी उनकी निगाह हाईवे के पुल के पास बैठ के एक युवक पर पड़ी संदिग्ध जानते हुए उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल अंकुश कुमार, बृजेश कुमार ने जाकर फतेहपुर स्टेट में रहने वाले वीरेंद्र को दबोच लिया। उसके पास से 174 देशी शराब के क्वार्टर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अवैध शराब के धंधे को काफी दिन से चला रहा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


