Jhansi: सामूहिक विवाह सम्मेलन में खेला, दुल्हा न आने पर जीजा से दुल्हन की शादी

Jhansi News: झाँसी के बामोर निवासी ख़ुशी की शादी छतरपुर मध्यप्रदेश के बृषभान के साथ तय हुई थी और समारोह में उनका रजिस्ट्रेशन 36 नंबर पर था। ख़ुशी ने फेरे लेते ही मांग से सिंदूर व बिंदी पोंछ डाली।

B.K Kushwaha
Published on: 27 Feb 2024 10:09 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack) 

Jhansi News: झाँसी में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में बड़ा खेल नजर आया है। दूल्हा न आने पर आयोजकों ने जीजा से दुल्हन की शादी करवा दी। जिसकी जानकारी दुल्हन को भी थी लेकिन उसने भी इसका विरोध नहीं किया। विरोध न करने के पीछे का कारण सरकारी योजना का लाभ लेने की अटकले लगाई जा रही हैं।राजकीय पालीटेक्निक कालेज के मैदान में मंगलावार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हो रहा था। सम्मेलन में 132 जोड़ों की धूमधाम से शादी कराई गई। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से वर ओर वधु पहुंचे। सम्मेलन में सभी की शादी रीति रिवाज के अनुसार सम्मपन कराया गया। जब शादी हो रही थी तभी एक संदिग्ध जोड़ा नजर आया। जब उनसे अलग-अलग जानकारी ली तो हकीकत खुद व खुद सामने आ गई है।

पहले से शादीशुदा है शख्स

झाँसी के बामोर निवासी ख़ुशी की शादी छतरपुर मध्यप्रदेश के बृषभान के साथ तय हुई थी और समारोह में उनका रजिस्ट्रेशन 36 नंबर पर था। ख़ुशी ने फेरे लेते ही मांग से सिंदूर व बिंदी पोंछ डाली। वहीें दूल्हे बृषभान से ज़ब बात की गयी तो उसने कबूल किया कि असल में उसका नाम दिनेश है और वह छतरपुर नहीं बल्कि बामोर का रहने वाला है। उसने बताया कि बृषभान से शादी होनी थी लेकिन वह नहीं आया तो विभाग के ही कुछ लोगों के कहने पर वह बृषभान की जगह दूल्हा बन गया। उसने यह भी बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और ख़ुशी का रिश्ते में जीजा लगता है।

शिकायत मिलती है तो कराई जाएगी जांच

सूत्रों का कहना है कि विवाह समारोह में सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक मदद हड़पने के लिए ऐसा खेला किया गया था। इस खेल में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल बताये गये हैं। समाज कल्याण अधिकारी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। फिर भी इसकी जांच कराई जायेगी। आधार कार्ड मिलाकर हम लोग सामान बांटते है। ब्लॉक से जो सूची आती है उसी के आधार पर हम लोग शादी कराते हैं। यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!