×

Jhansi News: मैं मर जाऊंगी, ससुराल से नहीं जाऊंगी, तीन दिन से चौखट पर सिर रगड़ रही बहू

Jhansi News: महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष से उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए कि महिला को मायके जाना पड़ा, लेकिन जब वह कुछ दिन पहले वापस ससुराल लौटी तो उसके पति और ससुराल वाले उसे देखकर घर में ताला लगाकर फरार हो गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 April 2025 1:51 PM
X

Jhansi News: झांसी में ससुराल की चौखट पर तीन दिन से डेरा डाले बहू बैठी है। ससुरालीजन घर में ताला डालकर फरार हैं। बहू की एक ही रट है - "यही मेरा घर है, मायके नहीं जाऊंगी", मैं मर जाऊंगी लेकिन ससुराल की दहलीज छोड़कर नहीं जाऊंगी।

जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजरवारा गांव में एक विवाहिता तीन दिन से ससुराल के बाहर भूखी-प्यासी अनशन पर बैठी है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष से उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए कि महिला को मायके जाना पड़ा, लेकिन जब वह कुछ दिन पहले वापस ससुराल लौटी तो उसके पति और ससुराल वाले उसे देखकर घर में ताला लगाकर फरार हो गए।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

पीड़िता शिवांगी तिवारी, मगरवारा की रहने वाली है। बताया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले नीरज तिवारी से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ समय तक वह मायके रही, लेकिन जब वह तीन दिन पहले अपने ससुराल विजरवारा पहुंची तो वहां की स्थिति देखकर हैरान रह गई।


ससुरालीजन ताला डालकर फरार

शिवांगी के अनुसार, उसे देखकर ससुराल वाले दंग रह गए और घर में ताला लगाकर भाग निकले। तब से वह खुले आसमान के नीचे भूखी-प्यासी बैठी है और रातें बाहर ही गुजार रही है। उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बोली- "मर जाऊंगी लेकिन ससुराल से नहीं जाऊंगी"

पीड़िता का कहना है, "मैं मर जाऊंगी लेकिन ससुराल से नहीं जाऊंगी। जब तक ये मुझे अपनाएंगे नहीं, मैं ऐसे ही बाहर बैठी रहूंगी।" स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़िता की समस्या का समाधान किए बिना ही लौट गई, जिससे प्रशासनिक उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह है कि पीड़िता को कब तक इंसाफ मिलेगा और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!