TRENDING TAGS :
Jhansi News: ‘मां मारती थी, इसलिए घर छोड़कर भाग आया’, रेल मंडल में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से महोबा सेक्शन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से महोबा सेक्शन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
Also Read
नाबालिग लड़का अकेले यात्रा करते हुए पाया गया
चेकिंग के दौरान 20906 चंबल एक्सप्रेस के जीएस कोच में चेकिंग के दौरान दर्श सिंह पुत्र जीतू सिंह नाम का एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़का अकेले और बिना टिकट के यात्रा करते हुए पाया गया। जब उससे उसके माता-पिता के बारे में पूछताछ की गई तो लड़के ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है। उसकी माँ उसे मारती है इसलिए वह अपने घर से भाग गया। लड़का कल रात से भूखा था, इसलिए लड़के को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया। बच्चे को अपने माता-पिता का मोबाइल नंबर याद नहीं था। बच्चे को अपने माता-पिता से संपर्क करने और सूचित करने के लिए आरपीएफ महोबा (RPF MAHOBA) को सौंप दिया गया ताकि बच्चा सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।
चेकिंग के दौरान वसूला गया 63 हजार से अधिक का जुर्माना
चेकिंग में चंबल एक्सप्रेस, झाँसी प्रयागराज एक्सप्रेस, खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस, बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित 8 गाड़ियों के महिला व दिव्यांग कोच सहित सारे कोच सघनता से जांच किये गए। चेकिंग में बिना टिकट, अनियमित यात्रा व बिना बुक सामान के 128 केस पकड़े गए जिनसे 63625 रुपये वसूल लिए गए। चेक में टिकट स्टाफ अरुण सचान, सुरजीत सिंह, राकेश शर्मा, मोहम्मद आरिफ, शमशेर खान, जीएन सैनी, राजेन्द्र यादव व आरपीएफ स्टाफ एमपी शर्मा, दिनेश कुमार शामिल रहे। इस प्रकार के टिकट चेकिंग अभियान विभिन्न रेल खंडों पर लगातार चलाए जा रहे है।
झांसी मंडल में मोबाइल वीडियो वैन द्वारा जागरुकता अभियान
संरक्षा सलाहाकार (कै.एण्ड वै.) एसके अग्रवाल द्वारा उरई से कानपुर के मध्य रेलवे स्टेशन उरई, रेलवे स्टेशन आटा, रेलवे स्टेशन पोखराया, रेलवे स्टेशन भीमसेन, रेलवे स्टेशन गोविन्दपुरी, रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल, गेट संख्या 189/T, 205/T, 2-T स्पेशल, प्राथमिक विद्यालय कदौरा, भोगनीपुर चौराहा, आदि स्थानों पर मोबाइल वीडियो वैन द्वारा आम जनता व कर्मचारियों को जागरुक किया गया।
वीडियो और ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्टेशन, स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है। वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं, जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’, ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!