×

Jhansi News: एक जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी, कई ट्रेनों के नंबर भी बदले गए

Jhansi News: झांसी रेल मंडल की पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह बदलाव यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Jan 2025 3:44 PM IST
Jhansi News: एक जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी, कई ट्रेनों के नंबर भी बदले गए
X

एक जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी  (photo: social media )

Jhansi News: एक जनवरी 2025 से रेलवे प्रशासन झांसी मंडल में ट्रेनों की नई समय-सारिणी लागू हो रही है। इस नई समय -सारिणी की तहत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जिससे अधिकांश ट्रेनों की औसत गति बढ़ने के कारण यात्रियों को समय की बचत होगी।

झांसी रेल मंडल की पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह बदलाव यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इससे ट्रेनों की संचालन गति में सुधार होगा और यात्रियों को अधिक समय की बचत होगी।

ट्रेनों के नंबर में बदलाव

गाडी संख्या 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –लखनऊ का नया नंबर 51813, गाडी संख्या 01824 लखनऊ– वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी का नया नंबर 51814, गाडी संख्या 04117 खजुराहो-ललितपुर का नया नंबर 51817, गाडी संख्या 04118 ललितपुर- खजुराहो का नया नंबर 51818, गाडी संख्या 01821 महोबा -खजुराहो का नया नंबर 51821, गाडी संख्या 01822 खजुराहो -महोबा का नया नंबर 51822, गाडी संख्या 01861 एट – कोंच का नया नंबर 51861, गाडी संख्या 01862 कोंच-एट का नया नंबर 51862, गाडी संख्या 01863 सर्सोंकी – कोंच का नया नंबर 51863, गाडी संख्या 01864 कोंच –सर्सोंकी का नया नंबर 51864, गाडी संख्या 01865 एट – कोंच का नया नंबर 51865, गाडी संख्या 01866 कोंच – एट का नया नंबर 51866, गाडी संख्या 01867 सर्सोंकी – कोंच का नया नंबर 51867, गाडी संख्या 01868 कोंच –सर्सोंकी का नया नंबर 51868, गाड़ी संख्या 01883 बीना- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 51883, गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर का नया नंबर 51884, गाड़ी संख्या 01887 ग्वालियर -इटावा पैसेंजर का नया नंबर 51887, गाड़ी संख्या 01888 इटावा -ग्वालियर एक्सप्रेस का नया नंबर 51888, गाड़ी संख्या 01889 ग्वालियर- भिंड पैसेंजर का नया नंबर 51889, गाड़ी संख्या 01890 भिंड -ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 51890, गाड़ी संख्या 04143 खजुराहो-कानपुर पैसेंजर का नया नंबर 54161, गाड़ी संख्या 04144 कानपुर–खजुराहो पैसेंजर का नया नंबर 54162, गाडी संख्या 01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –कानपुर का नया नंबर 64607, गाडी संख्या 01814 कानपुर– वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी का नया नंबर 64608, गाड़ी संख्या 04119 खजुराहो- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी पैसेंजर का नया नंबर 64609, गाड़ी संख्या 04120 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –खजुराहो पैसेंजर का नया नंबर 64610, गाडी संख्या 01815 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी –मानिकपुर का नया नंबर 64611, गाडी संख्या 01816 मानिकपुर– वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी का नया नंबर 64612, गाड़ी संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- बांदा पैसेंजर का नया नंबर 64613, गाड़ी संख्या 01810 बांदा - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर का नया नंबर 64614, गाड़ी संख्या 01811 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी का नया नंबर 64615, गाड़ी संख्या 018 12 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर पैसेंजर का नया नंबर 64616, गाड़ी संख्या 01819 बीना - ललितपुर पैसेंजर का नया नंबर 64617, गाड़ी संख्या 01820 ललितपुर- बीना पैसेंजर का नया नंबर 64618, गाड़ी संख्या 01891 ग्वालियर- इटावा पैसेंजर का नया नंबर 64633, गाड़ी संख्या 01892 इटावा- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64634, गाड़ी संख्या 01893 ग्वालियर-कैलारस पैसेंजर का नया नंबर 64635, गाड़ी संख्या 01894 कैलारस- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64636, गाड़ी संख्या 01895 ग्वालियर कैलारस पैसेंजर का नया नंबर 64637, गाड़ी संख्या 01896 कैलारस- ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64638, गाड़ी संख्या 01897 ग्वालियर-कैलारस का नया नंबर 64639, गाड़ी संख्या 01898 जौरालापुर -ग्वालियर पैसेंजर का नया नंबर 64640 होगा।

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

फरवरी 2024 से गाडी संख्या 22407/08 निजामुद्दीन–अंबिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को वी.ल.बी झाँसी, ग्वालियर, आगरा मथुरा स्टेशन पर ठहराव, मार्च 2024 से गाडी संख्या 22469/70 निजामुद्दीन – खजराहो वन्दे भारत ट्रेन का संचालन I

ट्रेनों का विस्तार

ट्रेन नं. 64609/64610 खजुराहो-टीकमगढ़ पैसेंजर (प्रतिदिन) को मेमू रेक में परिवर्तन के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन नं. 51863/51864 एवं 51867/51868 एट-कोंच पैसेंजर (सप्ताह में 6 दिन) को सर्सोंकी स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है।

मेल एक्सप्रेस से सुपरफास्ट

गाडी संख्या 14624 फिरोजपुर-सीओनी एक्सप्रेस एक मार्च से सुपरफास्ट हो जाएगी, जिसका नया नंबर 20424 होगा। गाडी संख्या 14623 सीओनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस एक मार्च 2025 से सुपरफास्ट हो जाएगी, जिसका नया नंबर 20423 होगाI गाडी संख्या 15101 छपरा – लोक्मंयातिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07 जनवरी 2025 से सुपरफास्ट हो जाएगी, जिसका नया नंबर 22583 होगाI गाडी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक ट. – छपरा एक्सप्रेस दिनांक 9 जनवरी 2025 से सुपरफास्ट हो जाएगी, जिसका नया नंबर 22584 होगा I

स्टेशनों पर ठहराव समय में वृद्धि (प्रभावी 01.01.2025)

गाडी संख्या 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव समय को बढ़ाते हुए 05 मिनट से 08 मिनट कर दिया गया है, नया थेराव समय 11ः22- 11-30 बजे होगा I



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story