Jhansi News: नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है उत्तर मध्य रेलवेः महाप्रबंधक

Jhansi News: रेलयात्रियों की सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी विकास करवाया जा रहा हैं। यह बात उन्होंने झाँसी में आयोजित मंडल परिक्षेत्र अंतगर्त आने वाले सांसदों के साथ हुई बैठक में कही हैं।

B.K Kushwaha
Published on: 9 Jun 2023 10:14 PM IST
Jhansi News: नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है उत्तर मध्य रेलवेः महाप्रबंधक
X
(Pic: Newstrack)

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर मध्य रेलवे नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं। रेलयात्रियों की सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी विकास करवाया जा रहा हैं। यह बात उन्होंने झाँसी में आयोजित मंडल परिक्षेत्र अंतगर्त आने वाले सांसदों के साथ हुई बैठक में कही हैं। बैठक का उद्देश्य जनता की रेल सम्बंधी जन आकांक्षाओं एवं रेल सुविधाओं में सुधार और वृद्धि के लिए क्षेत्रीय सांसदों के माध्यम से रेल प्रशासन को अवगत कराना है। जन प्रतिनिधि व रेल प्रशासन के बीच का सीधा संवाद व विचार विमर्श, जन आकाक्षाओं को पूरा करने एवं मंडल की विकास योजनाओं को कारगर बनाने में अहम् भूमिका निभाता है।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे की एक समग्र तस्वीर प्रस्तुत की और हाल के वर्षों में उत्तर मध्य रेलवे की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया और चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे सांसद एवं जन प्रतिनिधि द्वारा प्रदान किया गये मार्गदर्शन से आगे बढ़ रहा है तथा नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने झांसी मंडल में विभिन्न यात्री सुविधाओं और चल रही परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया।

मुस्तरा स्टेशन का किया जाए विकासः अनुराग शर्मा

सांसद अनुराग शर्मा द्वारा दिए गए सुझावों में मुख्यता झाँसी-इटारसी पैसेंजर का पुनः संचालन, कोविड के दौरान वापस लिए गए सभी ठहरावों की पुनः बहाली, पुलिया नंबर 09 पर ROB, हंसारी स्थित समपार फाटक 369 पर ROB, मऊरानीपुर से उरई के मध्य सीधी रेल सेवा का संचालन, मुस्तरा स्टेशन का विकास आदि मुद्दे शामिल रहे।

झाँसी-मानिकपुर मेमू स्पेशल में यात्री डिब्बों को बढ़ाया जाएः पुष्पेंद्र सिंह चंदेल

सांसद कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल द्वारा दिए गए सुझावों में भोपाल से लखनऊ वाया महोबा, खजुराहो सीधी रेल सेवा, हमीरपुर रोड स्टेशन का नाम बदलकर बरिपाल करना, यमुना साउथ बैंक स्टेशन को विकसित किया जाना, झाँसी मानिकपुर मेमू स्पेशल में यात्री डब्बों को बढ़ाना, महोबा स्टेशन के नए पुनर्विकास डिजाईन को रिच हेरिटेज लुक देना, महोबा स्टेशन पर एस्केलेटर का संस्थापन मुख्य रहा। चंदेल द्वारा झाँसी मंडल में तेज़ी से चल रहे अवसंरचनात्मक विकास कार्यों की अत्यंत प्रशंसा की।

एट-कोंच शटल का उरई तक बढ़ाया जाए- भानु प्रताप सिंह वर्मा

केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने झाँसी-कानपुर दोहरीकृत रेलखंड को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे व मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया तथा मंडल की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने उरई-जालौन क्षेत्र में कोविड के दौरान वापस लिए गए सभी ठहरावों की पुनः बहाली की बात कही, गाडी सं. 22467 महाकाल एक्सप्रेस का उरई स्टेशन पर ठहराव, एट – कोंच शटल का उरई तक विस्तार किया जाने आदि सुझाव सम्मिलित रहे।

दतिया, मुरैना स्टेशन का नाम बदला जाएः संध्या राय

सांसद श्रीमती संध्या राय द्वारा शताब्दी एक्सप्रेस का दतिया पर ठहराव, दतिया स्टेशन का नाम बदलकर पीताम्बरा माई के नाम पर रखना, ग्वालियर से लखनऊ के मध्य इंटरसिटी का वाया भिंड संचालन, भिंड स्टेशन पर दिव्यांग कार्ड हेतु कैंप लगाना तथा भिंड को राजधानियों से जोड़ने का प्रयास किया जाना शामिल रहा। इसके अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रमुख सुझावों में मुरैना स्टेशन का नाम बदलकर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नाम करने के साथ, चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन का विकास सहित आदि महत्वपूर्ण सुझाव सम्मिलित रहे।

सांसद व उनके प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव

बैठक के अध्यक्ष सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने के साथ सभी सांसद व उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव व मांग एकत्रित करते हुए पुनः दोहराया और सभी पर अमल करने की बात रखी | बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक अंकुर चंद्रा ने किया तथा बैठक का समापन मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण और स्वस्थ्य वातावरण में पूर्ण हुई। इस अवसर पर सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, संभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दतिया व ओरछा स्टेशन का किया निरीक्षण

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने नए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित दतिया एवं ओरछा स्टेशन के पुनर्विकास हेतु साईट प्लान अनुसार सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओरछा स्टेशन के समीप स्थित RUB का निरीक्षण किया और पानी भरने की समस्या को हल करने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देशित किया | उन्होंने ओरछा तथा दतिया स्टेशन का विकास समयबद्ध तरीके से करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए | निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्युत लोको शेड का भी निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों के हितार्थ यूनियन / एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की|

B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!