TRENDING TAGS :
Jhansi News: पीएम घर की पुरानी बिल्डिंग के बदलेंगे दिन, रहेगी साफ-सफाई
Jhansi News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में स्थित पुराने पोस्टमार्टम घर के दिन बदलने वाले हैं। यहां साफ-सफाई रहेगी।
झांसी में पीएम घर की पुरानी बिल्डिंग के बदलेंगे दिन (न्यूजट्रैक)
Jhansi News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में स्थित पुराने पोस्टमार्टम घर के दिन बदलने वाले हैं। यहां साफ-सफाई रहेगी। अज्ञात व मेडिकल कालेज से आने वाले शवों को इधर-उधर नहीं बल्कि बक्शे व फ्रीजर में रखा जायेगा। इसके लिए तीन बक्शे और एक बड़ा फ्रीजर दिया जा रहा है। फ्रीजर में एक साथ 5 शवों को रखा जा सकता है। यह जानकारी मलबा के सीएमएस डॉ सचिन माहौर ने दी।
उन्होंने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी पोस्टमार्टम घर की पुरानी इमारत में व्यवस्थाएं काफी खराब हैं। मेडिकल कालेज से जाने वाली लाशें और अज्ञात शवों को रखने की कोई ठीक व्यवस्था नहीं है। जिस कारण वह बदबू देती और उन्हें जीव जंतु भी नोंच लेते हैं। इसे गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने प्रयास किया, जो शीघ्र ही सफल होने जा रहा है। आने वाले समय में पोस्टमार्टम घर की पुरानी बिल्डिंग में तीन बक्शे दिए जा रहे हैं। साथ ही एक बड़ा फ्रीजर रखा जायेगा। जिसमें एक साथ 5 शवों को रखा जायेगा। इसके अलावा इसकी सफाई के लिए एक कर्मचारी भी तैनात किया जा रहा है, जिससे वहां साफ-सफाई हो सके।
उन्होंने बताया कि यहां पोस्टमार्टम कराने के लिए आने वाले शवों को परिजनों को बदबू और गंदगी का सामना करना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी किसी प्रकार का सुविधा शुल्क मांगता है तो उनके पास आकर या फिर दिए गए नम्बरों पर शिकायत कर सकता है। उसकी शिकायत को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही की जायेगी। वहीं मेडिकल में प्राईवेट वाहनों को खड़ा होना पूर्ण रुप से रोका जायेगा।