TRENDING TAGS :
Jhansi News: आपराधिक साजिश नाकाम, पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को दबोचा
Jhansi News: झाँसी में चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पूँछ पुलिस ने दबोचा। उनके पास से अवैध असलहा, भारी मात्रा में शराब, नकदी व वाहन बरामद हुए। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू।
आपराधिक साजिश नाकाम, पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को दबोचा (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झाँसी। झाँसी जिले की पूँछ पुलिस को शनिवार रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने चोरी की योजना बनाते हुए तीन शातिर आरोपियों को धर दबोचा। थाना पूँछ क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा बाईपास के पास ग्राम खिल्ली की ओर स्थित एक पुराने बंद होटल में छापा मारकर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनसे अवैध हथियार, भारी मात्रा में शराब और चोरी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद हुए।
अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
मनोज सिंह राणा, पुत्र स्व. कामता प्रसाद (उम्र 41 वर्ष), निवासी मोहल्ला खुशीपुरा, थाना मऊरानीपुर (वर्तमान पता: अशोक सिटी, थाना नवाबाद, झाँसी)।
कुनाल गुप्ता, पुत्र स्व. उमेश गुप्ता (उम्र 24 वर्ष), निवासी पंचवटी, जेडीए कॉलोनी, तिकोना पार्क, थाना बड़ागांव।
दिलीप प्रजापति, पुत्र स्व. कालीचरण प्रजापति (उम्र 34 वर्ष), निवासी करगुवां, जी. मेडिकल कॉलेज के पास, थाना नवाबाद।
बरामदगी और आपराधिक सामग्री
पुलिस ने छापेमारी के दौरान निम्न सामग्रियाँ बरामद कीं:
एक तमंचा 315 बोर
दो जिंदा कारतूस
17 पेटी बियर – बडवाइजर, किंगफिशर, टुबॉर्ग, थंडरबोल्ट
5 पेटी देशी शराब – रसभरी ब्रांड
नकद ₹4650
एक ऑटो (UP 93 CT 8376)
एक स्कूटी (UP 93 AN 9645)
चार मोबाइल फोन (Vivo, Oppo, Samsung ब्रांड)
पूर्व में दर्ज मामलों से भी जुड़ा है मामला
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि बरामद की गई शराब, थाना पूँछ क्षेत्र में पूर्व में दर्ज दो चोरी के मामलों (मु0अ0सं0-156/25, धारा 305 बीएनएस और मु0अ0सं0-138/25, धारा 331(4)/305 बीएनएस) से संबंधित है। यह शराब पहले की घटनाओं में चुराई गई थी और आरोपियों द्वारा आगे अवैध बिक्री के लिए रखी गई थी।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जे.पी. पाल के साथ उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, सुरजीत सिंह चौहान, सर्वेश कुमार, नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल नाजिम खां, कांस्टेबल सुनील कुमार, अनुराग सिंह एवं दिग्विजय सिंह शामिल रहे।
कानूनी कार्यवाही जारी
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0-157/25 के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2), 313 बीएनएस एवं 3/25 आयुध अधिनियम में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!