Jhansi News: प्रयागराज महाकुंभ 2025ः डीआरएम ने अफसरों व रेल कर्मियों को सम्मानित

Jhansi News: अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने परिचालन, वाणिज्य, सिग्नल एवं दूरसंचार, कैरेज एंड वैगन, यांत्रिक, रेल सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, लोको रनिंग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।

Gaurav kushwaha
Published on: 12 March 2025 8:50 PM IST
Jhansi News: प्रयागराज महाकुंभ 2025ः डीआरएम ने अफसरों व रेल कर्मियों को सम्मानित
X

Jhansi News

Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान सभी रेलवे कर्मचारियों के अथक प्रयासों का प्रतीक है। भले ही समारोह में सभी को आमंत्रित नहीं किया जा सका हो, लेकिन इस सफलता में प्रत्येक कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी रेलवे परिवार इसी प्रतिबद्धता और निष्ठा के साथ कार्य करता रहेगा। यह बात उन्होंने वैगन मरम्मत कारखाना, झाँसी के ऑडिटोरियम में आय़ोजित सम्मान समारोह में कही है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान झाँसी मंडल ने लगभग 16 लाख यात्रियों को सुविधाएँ प्रदान कीं और एक हजार से अधिक गाड़ियों का सफल संचालन किया। जिसमें 375 ट्रेनें मंडल से ओरिजनेट यह उपलब्धि रेलवे कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रबंधन का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे की भूमिका महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में अत्यंत महत्वपूर्ण रही, और यह सफलता सभी विभागों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने परिचालन, वाणिज्य, सिग्नल एवं दूरसंचार, कैरेज एंड वैगन, यांत्रिक, रेल सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, लोको रनिंग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा पी पी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्र, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग एवं गुड्स) जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट नीरज भटनागर , वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर /कर्षण मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर राहुल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/ब्रांच लाइन कुमारी रश्मि गौतम,स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी सहित अन्य निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया। अंत में मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण कुमार तोमर ने आभार व्यक्त किया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!