TRENDING TAGS :
Jhansi News: नव विद्युतीकृत एवं दोहरीकृत रेल लाइन का निरीक्षण
Jhansi News: सुरक्षा मानकों की सुनिश्चितता के लिए, गति परीक्षण किया गया, जिससे रेल परिचालन की विश्वसनीयता और संरक्षा की पुष्टि की जा सके।
Jhansi News
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर, यतेन्द्र कुमार ने झांसी मंडल के बेलाताल-कुलपहाड़ खंड में नव विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्य का सघन निरीक्षण किया गया। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान रेलवे के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी सिस्टम सुचारू रूप से कार्यरत हैं और निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान, मोटर ट्रॉली एवं टावर वैगन की सहायता से बिजली कर्षण प्रणाली से जुड़े विभिन्न इंस्टॉलेशन, समपार फाटक (गेट्स), स्विचिंग पॉइंट्स, खंभे, ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) वायरिंग, और अन्य सभी आवश्यक उपकरणों की बारीकी से परख की गई। इस प्रक्रिया में सभी उपकरणों की कार्यकुशलता की जांच करते हुए, उन्हें आवश्यकतानुसार संचालित कर उनकी प्रभावशीलता का आकलन किया गया। सुरक्षा मानकों की सुनिश्चितता के लिए, गति परीक्षण किया गया, जिससे रेल परिचालन की विश्वसनीयता और संरक्षा की पुष्टि की जा सके।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे स्टाफ उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी. पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग & गुड्स) संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर रश्मि गौतम, निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी एवं तकनीकी स्टाफ, निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I
रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक से दीपक कुमार सिंह से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मंडल के बांदा रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया वरिष्ठ मंडल संरक्षण अधिकारी गिरीश कंचन के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार में वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ). मुख्य लोको निरीक्षक, स्टेशन प्रबंधक, उप स्टेशन प्रबंधक, यातायात निरीक्षक, संरक्षा सलाहकार तथा अन्य सम्बंधित निरीक्षक व पर्यवेक्षक सहित कुल चालीस रेलकर्मियों ने भाग लिया।
संरक्षण संवाद में विस्तृत चर्चा के विषयों में शंटिंग और लोड स्टेबलिंग के दौरान लिए जाने वाली सावधानियां, समपार फाटकों पर अनुरक्षण कार्य के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, वर्कसाइट सेफ्टी के दौरान अमल में लाई जाने वाली सावधानियां, कैटल रन ओवर के दौरान अमल में लाई जाने वाली सावधानियां, जॉइंट इंस्पेक्शन और मेजरमेंट ऑफ़ पॉइंट & क्रासिंग के दौरान तथा समपार फाटक पर अमल में लाई जाने वाली सावधानियां पर विशेष चर्चा हुई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!