TRENDING TAGS :
Jhansi News: मप्र को हराकर पंजाब बना चैंपियन, तीसरे स्थान पर रहा मेजबान उप्र, 15वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हॉकी का समापन
Jhansi News: पंजाब के जुगराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया उधर यूपी के अतुल दीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Jhansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: हॉकी इंडिया के तत्वावधान व उप्र हॉकी के संयोजन में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड पर आयोजित हो रही 15वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का खिताब पंजाब ने मप्र को हराकर अपने नाम किया। इधर, तीसरे स्थान की लड़ाई मेजबान उप्र ने मणिपुर को हराकर जीत ली।
फाइनल मुकाबले में मप्र की ओर से प्रताप लकरा ने 28वें मिनट में पहला गोल पर टीम को बढ़त दिला दी, पर उसके बाद पंजाब के खिलाड़ी हावी हो गए। पंजाब की ओर से जुगराज सिंह ने 2, जसकरन सिंह व मनिंदर सिंह ने एक-एक गोल कर स्कोर 4-1 पर पहुंचा दिया। इस प्रकार पंजाब ने चैंपियनशिप जीत ली। जुगराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके पहले तीसरे स्थान के लिए मुकाबला मणिपुर व मेजबान उप्र के बीच हुआ। उप्र ने इस मुकाबले में मणिपुर को 5-1 से हरा दिया। उप्र की ओर से सौरभ आनंद कुशवाहा ने 2, शरद नंद तिवारी, अतुल दीप व शिवम आनंद ने एक-एक गोल किया। अतुल दीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुकाबलों के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
मंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य व जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, एमएलसी रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, मंडलायुक्त विमल दुबे, डीआईजी केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, हॉकी इंडिया के प्रधान सचिव भोलेनाथ सिंह, निदेशक खेल आरपी सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, राममिलन यादव, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडकर ने किया। अतिथियों ने विजेता, उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीमों को पुरस्कृत किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!