TRENDING TAGS :
Jhansi News: रेल कारखाना ने बनाये नये कीर्तिमान, तेईस करोड़ साठ लाख रूपयों का किया राजस्व प्राप्त, पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त
Jhansi News: भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक वैगन मरम्मत करने वाले, वैगन रिपेयर कारखाना ने माह दिसम्बर 2023 में उत्पादन के क्षेत्र में अनेको नये कीर्तिमान स्थापित कर दिये।
रेल कारखाना ने बनाये नये कीर्तिमान, तेईस करोड़ साठ लाख रूपयों का किया राजस्व प्राप्त, पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त: Photo- Social Media
Jhansi News: भारतीय रेल के लिए सर्वाधिक वैगन मरम्मत करने वाले, वैगन रिपेयर कारखाना ने माह दिसम्बर 2023 में उत्पादन के क्षेत्र में अनेको नये कीर्तिमान स्थापित कर दिये। मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तवा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने वैगन मरम्मत कारखाना झाँसी को प्रति माह सात सौ सत्तर (770) वैगन रिपेयर का लक्ष्य दिया हुआ है, लेकिन इस माह वैगन मरम्मत कारखाना ने (870) वैगन का उत्पादन करके नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसी के साथ किसी एक माह में नौ सौ सत्ताईस (927) पीओएच फिट वैगन का लोड, ट्रैफिक को प्रदान करके रेलवे के राजस्व के लिऐ, लदान हेतु वैगन मुहैया कराए है, पी ओ एच के लिए, फीड की रिसीविगं में भी इस माह एक हजार एक सौ उनसठ (1159) वैगन, ट्रैफिक से झाँसी कारखाने लाऐ गये जो कि कारखाना की स्थापना 1895 से अब तक सर्वश्रेष्ठ है।
पाथवे का निर्माण कार्य प्रगति पर
झाँसी कारखाने के पॉकेट यार्ड में रेल लाईनो के किनारे पाथ वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके लिये यार्ड शटिंग स्टाफ समय-समय पर मांग करता रहता था, क्योंकि वारिश के दिनों में झाडियाँ बडी हो जाया करती थी और खतरनाक जीव-जन्तू विचरण करते देखे जाते थे, जिसके कारण शंटिंग कर्मचारियों की संरक्षा भी खतरे में पड़ जाती थी, पाथ-वे का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर शंटिंग कर्मचारी पूर्ण संरक्षा के साथ कार्य कर सकेगें।
पॉकेट यार्ड में लगाए गए छह हाई मास्ट टावर
पॉकेट यार्ड में रात्रि में शंटिंग के दौरान पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं रहा करती थी, उसके लिये छह हाई मास्ट टावर लगाए गये है इससे प्रकाश की समस्या भी दूर हो गई है, कारखाना में एयर ब्रेक लैब के लिये नयी बिल्डिगं का निर्माण कार्य अपने अन्तिम चरण में है, तो वही एन टी डब्ल्यू एस में रोलर बियरिंग के लिये नये शेड का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।
तीन नये शौचालय बनाए गए
कर्मचारियों की सुविधा के लिये एक नये डीलक्स शौचालय का निर्माण सम्पन्न हो गया है और तीन नये शौचालय अलग- अलग लोकेशन पर तैयार किये जा रहे है।
पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर बनाया नया कीर्तिमान
कन्डेम वैगन को डम्प करने में भी, अप्रैल 2023 से दिसम्बर 2023 तक 472 वैगन की डम्पिंग करके डम्पिंग के सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त करके नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है जिससे लगभग रू 23,60,00000 (तेईस करोड़ साठ लाख रूपये) के राजस्व की प्राप्ति होगी इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबधंक अजय श्रीवास्तवा ने सभी अधिकारीयों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों को निश्ठा और लगन से कार्य कर, नये कीर्तिमान स्थापित करने पर बधाई दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!