TRENDING TAGS :
Jhansi News: उम्मीद खो चुके चेहरों पर लौटी मुस्कान, जीआरपी ने खोज निकाले चोरी व गुम 456 मोबाइल
Jhansi News: सीओ जीआरपी मोहम्मद नईम मंसूरी ने बताया कि शहर सहित अंचल के कई थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी होने, गुम होने संबंधी आवेदन लगातार मिल रहे थे। इसको देखते हुए साइबर सर्विलांस सेल व संयुक्त थानों की टीमों को विशेष रुप से जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
Jhansi News (Pic:Newstrack)
Jhansi News: सामान्य तौर पर मोबाइल चोरी होने या फिर गुम हो जाने पर मिलने की उम्मीद कम ही रह जाती है, लेकिन जीआरपी झाँसी की साइबर सर्विलांस सेल व थानों की संयुक्त टीमों ने ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया। साइबर सेल ने चोरी हुए व गुम हुए 456 मोबाइल खोज निकाले हैं। इसकी कीमत 45 लाख 60 हजार है। इनके मालिकों का पता लगाकर पुलिस अधीक्षक रेलवे कार्यालय में मोबाइल उनको सौंपे गए। सीओ जीआरपी मोहम्मद नईम मंसूरी ने बताया कि शहर सहित अंचल के कई थाना क्षेत्रों में मोबाइल चोरी होने, गुम होने संबंधी आवेदन लगातार मिल रहे थे। इसको देखते हुए साइबर सर्विलांस सेल व संयुक्त थानों की टीमों को विशेष रुप से जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा/झाँसी आदित्य लांग्हे के निर्देशन साइबर सर्विलांस सेल ने चोरी हुए मोबाइल की सक्रियता से जांच शुरु की। इनके उपयोग होने पर अलग- अलग जगह लोकेशन मिली, कई मोबाइल राज्य के बाहर उपयोग किए जा रहे थे। इसके बाद इन मोबाइल को झाँसी लाया गया। जो मोबाइल मिले हैं उनमें से कुछ मोबाइल फोन महिलाओं के थे। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों को उम्मीद थी कि उनके मोबाइल फोन जरुर मिलेंगे। इसलिए कुछ लोगों ने नया मोबाइल फोन भी नहीं खरीदा था।
पुलिस ने चलाया अभियान- एक प्रयास, आपका गुम मोबाइल, आपके पास
सीओ जीआरपी ने बताया कि जीआरपी ने लोगों के खोए हुए मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। उनका कहना है कि लोगों के मोबाइल लौटाने के लिए एक प्रयास, आपका गुम मोबाइल, आपके पास नाम से अभियान शुरु किया गया है। उनका कहना है कि किसी भी दुकानदार या व्यक्ति से बिना बिल जिसमें आईएमइआई नंबर ना लिखा हो, उसे ना खरीदें। हो सकता है कि वह मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो। इस तरह के कृत्य में शामिल होना पाए जाने पर संबंधित दुकानदार या व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


