TRENDING TAGS :
Jhansi News: राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर उत्पात मचाते पकड़े गए रेलयात्री, आरोपी गिरफ्तार
Jhansi News: बताते हैं कि 22691 डाउन राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली की ओर आ रही थी। इस ट्रेन के बी-3 कोच में एक रेलयात्री सफर कर रहा था। वह शराब के नशा में था। शराब के नशे में धुत होकर कोच में उत्पात मनाने शुरु कर दिया।
Jhansi News (Pic:Newstrack)
Jhansi News: शराब के शौकीन कभी भी नहीं सुधर सकते हैं, चाहे उन्हें जेल भी भेज दो। ऐसा ही एक ओर मामला राजधानी एक्सप्रेस में प्रकाश में आया है। सफर के दौरान शराब के नशे में उत्पात मचा रहे एक रेलयात्री को पकड़ लिया। इसके बाद उसे रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी झाँसी के हवाले कर दिया। मालूम हो कि लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को उस समय दिक्कत होती है, जब शराब के नशे में धुत रेलयात्री अपना खुद सुध खो बैठते हैं। कभी सोते समय सीट पर पेशान कर बैठते तो कभी शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाते हैं।
बताते हैं कि 22691 डाउन राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली की ओर आ रही थी। इस ट्रेन के बी-3 कोच में एक रेलयात्री सफर कर रहा था। वह शराब के नशा में था। शराब के नशे में धुत होकर कोच में उत्पात मनाने शुरु कर दिया। कोच में सवार रेलयात्रियों ने उसे समझाने की कोशिश की मगर शराब के चूर में वह अपने होश तक खोल बैठे। रेलयात्रियों से उल्टा सीधा करना शुरु कर दिया। इसकी सूचना रेल नियंत्रण कक्ष को दी गई।
सूचना पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन की आरपीएफ और जीआरपी टीम स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी हुई तो टीम ने कोच में शराब पीकर उत्पात मचा रहे रेलयात्री आनंद कुमार निवासी गोविन्दपुरा जिला रोहतक हरियाणा को पकड़ लिया। उसे थाना लाया गया। झांसी मंडल पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2023 का आयोजन “ भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे “Say no to corruption; commit to the Nation” पर किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में सतर्कता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने का संकेत दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार का भ्रष्ट आचरण न हो, यदि कोई ऐसा करता पाए जाए तो उपलब्ध माध्यमों से त्वरित रूप से सतर्कता विभाग के संज्ञान में लायें। जो की हम सभी का दायित्व भी बनता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


