Jhansi News: श्रीराम मंदिर को लेकर मजबूत रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, आरपीएफ व जीआरपी और सिविल पुलिस करेगी भीड़ पर नियंत्रण

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों एवं अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

B.K Kushwaha
Published on: 14 Jan 2024 10:46 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack)

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों एवं अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं हिंदू धर्म गुरुओं तथा मंदिर के पुजारियों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसके क्रम में जनपद में नगरीय क्षेत्र के 16 मंदिरों एवं तहसील क्षेत्र के 12 को चिन्हित किया गया है, जहां पर नगर निगम एवं तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।

22 जनवरी को शराब की दुकानें रहेगी बंद

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को जनपद में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी, शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालय में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके साथी 22 जनवरी को जनपद में सभी शराब की दुकान बंद रहेगी। 16 से 22 जनवरी 2024 एक सप्ताह तक जनपद की प्रत्येक मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक नागरिक को पूर्ण सहयोग करना चाहिए

जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को आयोजित प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक भारतवासी के लिए जन आंदोलन की भांति है, इस कार्य में प्रत्येक नागरिक को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 16 से 22 जनवरी 2024 तक जनपद में तैनात अधिकारी संपूर्ण अवधि में समस्त मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए।

मंदिरों के पुजारी एवं आम नागरिक अपना सहयोग करें प्रदान

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के व्यापारियों, दुकानदारों एवं सामान्य नागरिकों से अपील की, कि वह अपनी निजी दुकानों एवं मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखें, जिससे आवश्यकता के समय इन सीसीटीवी कैमरों से सहयोग लिया जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित हिंदू धर्म गुरुओं एवं अन्य मंदिरों के पुजारी से अनुरोध किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु जनपद के 16 एवं तहसील क्षेत्र में 12 मंदिरों कुछ चिन्हित कर उन मंदिरों पर कार्यक्रम की सजीव प्रसारण की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।

इंटीग्रेटेड कैमरों की निगरानी करेंगी पुलिस

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जनपद में कार्यक्रम की सफलता हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनाती की गई है, साथी जनपद में सार्वजनिक एवं निजी स्थलों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों एवं आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड कैमरों की निगरानी पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।

बैठक में यह अफसर रहे मौजूद

समीक्षा बैठक के दौरान नगर आयुक्त सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पांडे, डिप्टी एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय मनोज कुमार गौतम, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति शुक्ला, जिला प्रोविजन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा शिविर कार्यालय, झाँसी पर विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे (आरपीएफ) झाँसी के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों तथा प्रदेश स्तर पर होने वाले विभिन्न बडे समारोह/आयोजनों के दृष्टिगत झाँसी परिक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों झाँसी, जालौन एवं ललितपुर के रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भीड़, ट्रेनों के अन्दर यात्रियों की सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी।

रेलवे स्टेशनों पर नियमित चलेगा सघन चेकिंग अभियान

रेलवे स्टेशनों पर नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। चेकिंग के दौरान एचएचएमडी तथा डीएफएमडी के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्ध वस्तुओं एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। अवैध पदार्थों की पूर्णतः रोकथाम हेतु जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा समन्व्य स्थापित कर स्निफर डाग स्वायड का भी प्रयोग किया जायेगा।

लगेगी महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी

यात्रियों को सचेत रहने तथा प्लेटफॉर्म/ट्रेनों के अन्दर रखी लावारिस वस्तुओं से दूर रहने हेतु जागरूक किये जाने के साथ ही साथ हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी जायेगी। स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में महिला सुरक्षा कर्मियों की भी की डियूटी लगाई जायेगी। पुलिस बल द्वारा प्लेटफॉर्म्स पर निरन्तर पेट्रोलिंग की जाएगी।

स्टेशनों के आस-पास होटल

रेलवे स्टेशनों के बाहर वाहन स्टैण्ड एवं पार्किंग स्थलों, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट आदि प्रमुख जगहों की एंटी सबोटाज चेकिंग की जायेगी। स्थानीय पुलिस तथा जीआरपी परस्पर समन्वय स्थापित कर सूचना का आदान प्रदान करते हुये सम्मिलित रूप से स्टेशनों के आस-पास के होटल, ढाबों के साथ-साथ संवेदनशील जगहों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!