Jhansi News: शिक्षक विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शिक्षक साथियों का किया सम्मान, एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

Jhansi News: शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने माननीय एवं अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की।

B.K Kushwaha
Published on: 2 Feb 2024 10:46 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic:Newstrack)

Jhansi News: भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रयागराज- झाँसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल बेमिसाल को सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाया। शिक्षक रैन बसेरा में सुंदरकांड एवं हवन में मुख्य यजमान डॉ बाबूलाल तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ ममता तिवारी ने भाग लिया।

शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने माननीय एवं अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की। देव तुल्य कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र पहनाकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर सभी के प्रति अभूतपूर्व जीत प्रदान कराने के लिए कृतज्ञता प्रकट की। और कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अपनी ओर से किसी भी प्रकार से निराश नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा शिक्षकों के विश्वास को टूटने नहीं देंगे। झूठ के आगे सत्य को झुकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि निरंतर शिक्षा एवं शिक्षकों के विकास के कार्य को रुकने नहीं देंगे।

कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया जिसमें पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ला ने कहा कि मेरा विश्वास है मेरे कार्यकाल में कुछ ऐतिहासिक कार्य हुए हैं शिक्षा के क्षेत्र में, इसी प्रकार से ऐतिहासिक कार्य की अपेक्षा डॉ बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक से संपूर्ण शिक्षक समाज करता है। आचार्य डॉ हरिओम पाठक ने कहा कि बाबूलाल तिवारी छात्र जीवन को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं इसलिए शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों का भी हित ध्यान में रखेंगे।

पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जयदेव पुरोहित, मुकेश मिश्रा, डॉ यादवेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी मेयर सुशील दुबे, अनिल मिश्रा इलाहाबाद, केदारनाथ तिवारी, ओमशंकर श्रीवास्तव ललितपुर, देशराज जी बांदा, जीआईसी प्रधानाचार्य सतीश सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक बालमुकुंद अग्रवाल ने कहा कि डॉ बाबूलाल तिवारी के शिक्षक विधायक बनने से आज शिक्षा विभाग में माध्यमिक हो चाहे वह प्राथमिक हो चाहे वह उच्च हो हर जगह शिक्षकों कर्मचारियों के कार्य निस्तारित करने में पारदर्शिता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

कार्यक्रम में सर्मेंद्र गुप्ता, डॉ मंजू तिवारी, बालमुकुंद तिवारी, नेकी राम माहौर, रोहित मिश्रा महोबा, अंबर श्रंगीऋषि,लोकेश रावत, अनिरुद्ध दुबे सदर मंडल अध्यक्ष, राकेश शिवहरे, आशीष तिवारी पार्षद, शशांक गुरुनानी, महेंद्र सिंह , रसकेंद्र गौतम शिक्षक नेता, प्रदीप सरावगी चेयरमैन दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, भाजपा नेत्री नीता अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक जैन मंडल अध्यक्ष, अंकित साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र सेंगर पूर्व मंडल अध्यक्ष, अनुज नीखरा भाजपा मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी सेल, मनोज गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी, अमित मिश्रा, विजय साहू, सुधांशु शर्मा, नरेंद्र पस्तोर, संजीव बुधौलिया शिक्षक नेता, रोहित पटेल, जितेंद्र दीक्षित बेसिक शिक्षक नेता, डॉ मनमोहन मनु, अनिल गोस्वामी ,डॉ के के तिवारी, राहुल सैनी पूर्व मंडल अध्यक्ष, निलेश त्रिपाठी, योगेंद्र आर्य,अखिलेश रावत ,नाथूराम रायकावर, शुभम लिटोरिया, रवीश त्रिपाठी, संजीव त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष, सुभाष शर्मा जिला अध्यक्ष, संजय द्विवेदी, जिया उल हक कुरैशी गुड्डू , शैलेश जैन, राजेंद्र पचौरी मंडल मंत्री, अभिलाष पटेरिया प्रांतीय संयोजक राजकीय शिक्षक संघ, मनीष अग्रवाल, संजीव तिवारी शिक्षक नेता, श्यामानंद चतुर्वेदी चिरगांव, अखिलेश तिवारी प्रधानाचार्य विद्या मंदिर, संतोष मिश्रा, डॉ दीपक नगरिया, बीके पांडे, अनिल सोनी, सुरजीत रायकवार, कमल शुक्ला, अनिल भारती, संदीप जायसवाल, वीरेंद्र चंद्र, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र पटेल राजेश उपाध्याय, रोहित उपाध्यक्ष, प्रवीण वर्मा, राजेश शर्मा, शहंशाह गुड्डू शकील कुरेशी समेत सक्रिय पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन दिनेश भार्गव ने तथा आभार व्यक्त शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रद्युम्न दुबे ने किया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!