TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में यातायात माह का शुभारंभ, एसएसपी बोले- सड़क पर संभलकर चलें
Jhansi News: झांसी में यातायात माह की शुरुआत, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा— यातायात नियमों का पालन संवेदनशीलता और अनुशासन का प्रतीक है।
झांसी में यातायात माह का शुभारंभ, एसएसपी बोले- सड़क पर संभलकर चलें (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि यह हमारी संवेदनशीलता और अनुशासन का प्रतीक है। एक पल की लापरवाही किसी परिवार की जिंदगी बदल सकती हैं, इसलिए सभी को सड़क पर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। यह बात एसएसपी ने यातायात कार्यालय में आयोजित यातायात माह का शुभारंभ करते हुए कही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने, रोड सेफ्टी का महत्व समझने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उनके द्वारा जनता से अपील की गयी कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस का नहीं, बल्कि सभी नागरिकों का सामूहिक उत्तरदायित्व है और आप सभी से अनुरोध है कि प्रत्येक नागरिक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर रोड पर ना चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसएसपी ने यातायात पुलिस कर्मियों को शासन द्वारा प्राप्त ए.सी. हेलमेटों का वितरण किया । माह भर चलने वाले इस अभियान के तहत स्कूलों, अस्पतालों, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर रैलियों, नुक्कड़ नाटकों और जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम ने सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया, तथा वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । साथ ही साथ दुर्गा कान्वेंट स्कूल झाँसी के छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रीति सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. अरविन्द कुमार, एएसपी अरीबा नोमान (आईपीएस), सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झॉ, क्षेत्राधिकारी यातायात रामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री उमा कान्त ओझा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीति शास्त्री ने किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


