Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे रेलयात्री

Jhansi News: वंदे भारत एक्सप्रेस हजरतनिजामुद्दीन से चलकर रानी कमलापति स्टेशन जा रही थी। जैसे ही ट्रेन सिंथौली रेलवे स्टेशन पार कर रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक कोच में पथराव किया जिससे शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 Jun 2024 9:13 PM IST
Jhansi News
X

वंदे भारत ट्रेन का क्षतिग्रस्त कोच (Pic: Newstrack)

Jhansi News: हजरतनिजामुद्दीन से चलकर रानी कमलापति स्टेशन जा रहे वंदे भारत ट्रेन पर सिंथोली रेलवे स्टेशन के पास पथराव किया जिससे एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में रेल यात्री बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी गई। आरपीएफ ने मामले की जांच शुरु कर दी है। ट्रेन क्रमांक 20172 अप वंदे भारत एक्सप्रेस हजरतनिजामुद्दीन से चलकर रानी कमलापति स्टेशन जा रही थी। जैसे ही ट्रेन सिंथौली रेलवे स्टेशन पार कर रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक कोच में पथराव किया जिससे शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस कोच में सवार रेल यात्री बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना झांसी रेल मंडल के कंट्रोल रुम को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान सक्रिय हो गए। जैसे ही ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक कोच का शीशा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त था। इस घटना को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने ग्वालियर आरपीएफ थाना प्रभारी को वंदेभारत ट्रेन पर पथराव करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वंदे भारत ट्रेन में जबरन सवार हुआ सिपाही, वसूला गया किराया

वंदे भारत ट्रेन में मध्य प्रदेश पुलिस का एक सिपाही जबरन सवार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे का वाणिज्य विभाग सक्रिय हो गया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर उक्त सिपाही से 2650 किराया वसूला गया। हजरत निजामुद्दीन से चलकर वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन जा रही थी। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो थोड़ी देर बाद गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई। तभी मध्य प्रदेश पुलिस का एक सिपाही डाक लेकर ट्रेन में सवार हो गया। वहां मौजूद स्टॉफ ने मना किया मगर सिपाही नहीं माना।

इसकी सूचना झांसी कंट्रोल रुम को दी गई। जैसे ही ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी हुई तो उक्त सिपाही को ट्रेन से उतार लिया गया। उसे हेड टीटीई कार्यालय लाया गया। यहां पूछताछ के दौरान सिपाही ने अपना नाम संदीप सिंह बताया है। संदीप सिंह ने बताया कि वह ग्वालियर आईजी कार्यालय में पदस्थ है। वह ग्वालियर से अनूपपुर जा रहा था। बाद में उक्त सिपाही को 2650 किराया वसूल किया गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!